Sunday, March 1, 2020

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्कूल 7 मार्च तक रहेंगे बंद

राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई भीषण हिंसा की कीमत परीक्षा देने वाले छात्रों को भी चुकानी पड़ रही है। इस हिंसा के कारण उत्तर-पूर्वी इलाके के सभी स्कूलों पर ताला लग चुका है और सीबीएसई भी लगातार बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर रहा है। इसी बीच दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने बताया है कि हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूल 7 मार्च तक बंद रहेंगे। इन स्कूलों में चल रही सभी वार्षिक परीक्षाएं भी 7 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही छात्रों को बताई जाएगी।

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने आदेश में कहा है कि दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में मौजूदा हालात को देखते हुए क्षेत्र में परीक्षा आयोजित करने के लिए स्थिति ठीक नहीं है। छात्रों के दिमाग की स्थिति भी तनावपूर्ण और दर्दनाक हो सकती है, जो चल रही परीक्षाओं की तैयारी के प्रति एकाग्रता की कमी की ओर ले जाती है, इसीलिए वह सभी स्कूलों को 7 मार्च तक बंद करने का आदेश दे रहे है।

शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि यह आदेश उत्तर पूर्वी इलाके के सभी सरकारी,अर्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। इन स्कूलों में 7 मार्च तक बच्चें तो नहीं आएंगे पर शिक्षकों और बाकि स्टाफ को आना होगा।निदेशालय ने यह भी बताया कि नार्थ – ईस्ट दिल्ली के अलावा बाकि जगहों पर परीक्षाएं नियमित रुप से चलती रहेंगी।

बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा के कारण अभी तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है औऱ कई लोग घायल हो चुके है। इस हिंसा के कारण नार्थ-ईस्ट दिल्ली के स्कूलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

The post उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्कूल 7 मार्च तक रहेंगे बंद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/schools-in-north-east-delhi-will-remain-closed-till-march-7/

No comments:

Post a Comment