कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश भर में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन का ऐलान हैं. ऐसे में गरीबों और जरुरत मंदों को राशन की कमी न हो इसलिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सरकार 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो चावल देती है. कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र सरकार लोगों को अब तीन महीने का एडवांस राशन देगी.
तीन महीने का एडवांस राशन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण देखते हुए लोगों को तीन महीने का राशन एडवांस में दिया जाएगा. राज्यों को एडवांस में राशन भेजने की व्यवस्था की जा रही है. सरकार के मुताबकि एक व्यक्ति को 7 किलो अनाज दिया जाता है.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 21 दिनों का लॉकडाउन हमारे लिए है, हमारे परिवार के लिए है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घर में रहें, लगातार हाथ धोएं. बुखार, कफ, सर्दी होने पर डॉक्टर के पास जाएं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें.
सरकार के फैसलों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हर राज्य को कोरोना वायरस पर हेल्पलाइन शुरू करने को कहा गया है. गृह मंत्रालय भी कोरोना वायरस पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर रहा है.
ठेका मजदूरों को भी मिलेगा वेतन
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार के विभागों में जो-जो मजदूर ठेके पर काम कर रहे हैं, उन्हें भी वेतन मिलेगा. उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है, अफवाहों पर विश्वास न करें. कई तस्वीरें आती हैं, जो भारत की होती नहीं है. इन तस्वीरों के आधार पर लोग भ्रम पैदा करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सही जानकारी के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबसाइट पर जाएं.
पत्रकार और डॉक्टरों को रोक नहीं सकते
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अगर कोई ड्यूटी पर जा रहे पत्रकार और डॉक्टर को रोकता है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.
22 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर को मंजूरी
केंद्र सरकार ने अलीगढ़ में लंबे समय से लंबित रेलवे फ्लाईओवर को मंजूरी दे दी है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने से अलीगढ़ में ट्रैफिक स्मूथ होगा. उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर का काम 5 साल में पूरा होगा.
The post केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- 80 करोड़ लोगों को मिलेगा 3 महीने का एडवांस राशन appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/big-decision-of-central-government-80-crore-people-will-get-3-months-advance-ration/
No comments:
Post a Comment