Monday, March 2, 2020

पटना में कई प्वाइंट पर रोड को कर दिया गया था ब्लॉक, पब्लिक को हुई काफी परेशानी

रविवार को पटना के गांधी मैदान में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन था. इस आयोजन में शामिल होने के लिए पूरे बिहार से जदयू कार्यकर्ता पटना आए. कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ उमड़ी. सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए पहले से ही पटना जिला प्रशासन अलर्ट था. यही वजह है कि गांधी मैदान की तरफ जाने वाले हर रोड को पहले ही ब्लॉक कर दिया गया था.

टू व्हीलर और फोर व्हीलर सहित किसी प्रकार की गाड़ियों को बैरिकेडिंग से आगे जाने नहीं दिया जा रहा था. ब्लॉक किए गए हर प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ काफी संख्या में जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को लगाया गया था.

एग्जीबिशन रोड चौराहा, एसपी वर्मा रोड गोलंबर, जेपी गोलंबर, अशोक राजपथ पर डीएम आवास के पास, अशोक राजपथ पर कारगिल चौक व बीएन कॉलेज के बीच, ठाकुरबाड़ी रोड सहित ऐसे कई और प्वाइंट बनाए गए थे, जहां से किसी भी प्रकार के गाड़ियों को आगे जाने नहीं दिया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में आए गाड़ियों को भी बैरिकेडिंग के पहले ही रोक दिया गया था.

जाना पड़ा पैदल

अपने पिता के साथ बाइक से एक लड़की एग्जाम देने जा रही थी. उसे गांधी मैदान की तरफ जाना था. लेकिन मजिस्ट्रेट और पुलिस वालों ने बाइक को एसपी वर्मा रोड गोलंबर के पास बने बैरिकेडिंग के पास ही रोक दिया. उससे आगे जाने की इजाजत नहीं दी. बाइक छोड़कर उन्हें पैदल या फिर रूट बदलकर जाने को कहा गया. इसी तरह मां का इलाज कराने जा रहे एक युवक को भी वहीं पर रोक दिया गया. युवक की मां का इलाज डा. सीपी ठाकुर कर रहे हैं.

फ्रेजर रोड स्थित उनके आवास पर जाना था. लेकिन इन्हें भी बाइक से उतरकर पैदल ही जाने को कहा गया. जबकि युवक की मां काफी वृद्ध थी. इसी तरह बैरिकेडिंग किए गए हर प्वाइंट पर पब्लिक को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहां तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश का पालन किए जाने की बात कह रहे थे.

The post पटना में कई प्वाइंट पर रोड को कर दिया गया था ब्लॉक, पब्लिक को हुई काफी परेशानी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/road-was-blocked-at-many-points-in-patna-public-suffered-a-lot/

No comments:

Post a Comment