आज से नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है। नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना पूरे विधि -विधान से की जाती है, इस दौरान मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। इसके साथ ही इन नौ दिनों मां दुर्गा अपना आशीर्वाद देने के लिए हमारे घरों में विराजमान होती हैं। यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो नवरात्रि के दिनों इन उपायों को अपनाकर इस दोष को दूर किया जा सकता है।
करें ये उपाय:
इसके साथ ही घर के मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक का निशान बनाएं। वहीं घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नवरात्रि के दिनों में घर के मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक का निशान बनाना चाहिए। इसके अलावा श्रीगणेश का चित्र भी लगाएं।
इससे कार्य में आने वाली तमाम तरह की बाधाएं दूर होती हैं। वहीं घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक का निशान बनाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है और सभी रुके हुए कार्य बनने लगते हैं। वहीं आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर मुख्य द्वारा पर बांधें।
नवरात्रि के दिनों में आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर मुख्य द्वारा पर बांधने से घर में होने वाली सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
वहीं प्रवेश द्वार पर लक्ष्मीजी के पैर का निशान बनाए | नवरात्रि में प्रवेश द्वार पर लक्ष्मीजी के पैर का निशान बनाएं ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सुख-शान्ति और समृद्धि बनी रहती है।
The post नवरात्रि में इन आसान उपायों से दूर करें सारी समस्याएं appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/remove-all-problems-with-these-easy-measures-in-navratri/
No comments:
Post a Comment