होली का त्यौंहार आने वाला हैं जो कि रंगों का त्यौंहार हैं। इस दिन सभी रंगों से होली खेलते हैं। लेकिन यह ध्यान रखने की जरूरत हैं कि आप प्राकृतिक रंगों से होली खेलें ताकि त्वचा और आंखों को कोई नुकसान ना हो। आजकल बाजार में मिलने वाले रंग में कई तरह के केमिकल आने लगे हैं जो कि आंखों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनका आंखों में रंग जाने के दौरान ध्यान रखना चाहिए। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
तेल की मदद
होली खेलने जाने से पहले ही आपको अपनी आंखों को बचाने के लिए कुछ जरुरी उपाय कर लेने चाहिए। आंखों के आस पास सरसों का तेल या कोई क्रीम लगा लें। ऐसा करने से आपकी आंख के आस-पास नमी बनी रहेगी। इस नमी के कारण जब कोई आपकी आंखों में कहीं से रंग पड़ेगा तो यह पलकों पर ही चिपका जाएगा। क्योंकि पलक इतनी तेज झपकती है कि आपकी आंखों में रंग जाने खतरा बहुत कम हो जाता है।
आंखों को पानी से न धोएं
आंखों में जब रंग चला जाता है तो कई लोग इसे तुरंत पानी से धुलने लगने लगते हैं। ऐसा करना आंखों के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। दरअसल आंखों में सूखा रंग जाने के बाद उसमें पानी डालने के बाद यह आंखों पर फैल जाएगा और रेटिना पर रंग होने के कारण आपको थोड़ी देर तक देखने में भी परेशानी होगी। इसलिए आंखों को पानी से न धुलें बल्कि किसी आईक्लीनर ड्रॉप को पहले से खरीद कर रखें और आंख में पड़े रंग को साफ करने के लिए उसका प्रयोग करें।
आंखों को रगड़ने से होगा और भी नुकसान
आंखों में रंग जाने पर कुछ लोग इसे रगड़कर साफ करने लगते हैं, जबकि यह आंखों में जलन पैदा कर सकता है। इसलिए आंखों में रंग जाने के बाद इसे रगड़े नहीं बल्कि किसी सूती कपड़े से इसे हल्के हाथों साफ करने की कोशिश करें। मार्केट में ऐसे कई आई ड्रॉप आपको मिल जाएंगे, जिनकी एक बूंद से आपकी आंखों में गया रंग तुरंत ही बाहर निकल सकता है। किसी डॉक्टर की सलाह पर ऐसे आई ड्रॉप को खरीद कर पहले से रखें।
लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप का करें इस्तेमाल
डॉक्टरों के मुताबिक जिन लोगों को आंखों में होली का रंग चला जाए, उन्हें लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आई ड्रॉप आंखों में मौजूद रंग को साफ करने के लिए बहुत उपयोगी माने जाते हैं। किसी आई स्पेशलिस्ट की सलाह पर इसे खरीद लें। वैसे तो इसकी केवल एक या दो बूंद से ही आपकी आंखों से काफी हद तक रंग साफ हो सकता है। लेकिन अगर आपकी आंखों का कोई इलाज चल रहा है या आपको ज्यादा पॉवर वाला चश्मा लगा है तो इसके प्रयोग करने की मात्रा और तरीके के बारे में भी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
The post होली का रंग कर रहा आंखों को परेशान, रखें इन बातों का ध्यान appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/holi-color-is-bothering-the-eyes-keep-these-things-in-mind/
No comments:
Post a Comment