Thursday, March 26, 2020

कर्नाटक में कोरोना वायरस से बुजुर्ग महिला की हुई मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कर्नाटक में कोरोना वायरस से 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। कनार्टक राज्य में इस वायरस से मौत का यह दूसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस महिला की मौत बुधवार को हुई थी। उसकी कोराना वायरस संक्रमण की जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजटिव निकली।

बता दें जिस महिला की मौत हुई वो चिक‍बल्‍लापुर जिले के गौरी बिदनूर की रहने वाली थी। इस महिला को गौरी बिदनूर के एक अस्‍पताल में कुछ दिनों पूर्व सीने में दर्द, डायवटीज और हिप फैक्‍च्‍र के चलते भर्ती किया गया था। उक्त महिला की हालत बिगड़ने के चलते उसे और बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु के राजीव गांधी इंस्‍टीट्यूट ऑफ चेस्‍ट डिसीज में भर्ती एडमिट करवाया गया। उसके बाद मंगवार को बौरिंग अस्‍पताल में सिफ्ट किया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई।

बता दें कर्नाटक में कोरोना के कारण हुई ये दूसरी मौत हैं और अब तक कुल 51 मरीज कोरोना पॉजटिव पाए गए हैं। इससे पहले एक 76 वर्षीय एक पुरुष की मृत्यु कलबुर्गी में हुई थी। कोरोना वायरस से मौत का यह मामला राज्य में पुष्ट हुए चार नए मामलों में शामिल था। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 55 है।

The post कर्नाटक में कोरोना वायरस से बुजुर्ग महिला की हुई मौत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/elderly-woman-died-of-corona-virus-in-karnataka/

No comments:

Post a Comment