डायमंड ज्वैलरी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है और ऐसा शायद ही कोई इंसान होगा जिसे डायमंड की ज्वैलरी पसंद नहीं हो। तो ऐसे में ‘सका डायमंड’ लेकर आया है कुछ खूबसूरत डायमंड कलेक्शन। जिसे देख आप अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे।
1) डायमंड स्टडेड ज्यूमेट्रिक बैंगल्स: शादी-ब्याह में ही नहीं चूड़ियां रोजाना पहनी जाने वाली खास जूलरीज़ में से एक है। बस रोजाना पहनी जाने वाली चूड़ियां कांच या मेटल की होती हैं वहीं खास अवसरों पर डिज़ाइनर बैंगल्स पहनी जाती है। ऐसे ही खास मौको के लिए डायमंड स्टडेड ज्यूमेट्रिक बैंगल्स 2020 में नए फैशन स्टेटमेंट जारी किए गए हैं।

2) रिंग्स: बर्थस्टोन रिंग्स, बैंड (अक्षर और नाम), डायमंड सॉलिटेयर, स्पिनर रिंग, स्टैक रिंग, क्लस्टर रिंग्स और कॉकटेल जैसी अंगूठियां हमेशा से ट्रेंड में रहती हैं। पहले जहां कॉकटेल रिंग्स को सिर्फ वेस्टर्न वेयर्स के साथ ही कैरी किया जा रहा था वहीं अब ट्रेडिशनल वेयर्स में भी इसके साथ जमकर एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं।
3) ईयररिंग्स: स्टड्स, स्टेटमेंट शैंडेलियर ईयररिंग्स, झुमकी, डैंगलर्स, चांद बालियां, ओवरसाइज़्ड हूप्स, ड्रॉप इयररिंग्स, कान चेन आदि को आज़माएं। वेडिंग सीजन में यह ज्वैलरी तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ही, लेकिन इनका इस्तेमाल डेलीवेयर में भी किया जा सकता है।
4) नेकलेस और चोकर: डायमंड और गोल्ड के अलावा बीडेड चोकर, पर्ल, स्ट्रिंग्स नेकलेस का चलन रहेगा। हां, इनके साथ कैरी किए जाने वाले ब्लाउज़ और टॉप की नेकलाइन का ध्यान रखें। जिससे ये आपकी पर्सनैलिटी पर और जंचेंगे।
5) कलर्ड डायमंड: कलर्ड डायमंड का ट्रेंड इस साल बना रहेगा। हाथों के लिए स्टेटमेंट पीस, ब्रेसलेट स्टैक और चार्म ब्रेसलेट में कलर्ड डायमंड का चलन रहेगा। इन्हें ट्रेडिशनल या वेस्टर्न किसी भी आउटफिट्स के साथ कैरी करें और पाएं हर किसी की अटेंशन।
(यह खूबसूरत ज्वैलरी कलेक्शन ‘सका डायंडस’ (Ska Diamonds) की है।)
The post देखिए डायमंड ज्वैलरी की लेटेस्ट डिजाइन appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/see-the-latest-design-of-diamond-jewelery/
No comments:
Post a Comment