देश-दुनिया में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है. एक ओर जहां दुनिया में अब तक 14 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं, वहीं देश में कोरोना वायरस के चलते 9 लोगों की जान गई है. इस संक्रमण को रोकने के लिए देश के अधिकांश शहरों को लॉकडाउन किया जा चुका है. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों का परिचालन चालू है. मगर दिल्ली लॉकडाउन है. ऐसे में अगर आप दिल्ली आते हैं तो आप किस तरह के ऑप्शन अपनाकर अपने घर जा सकते हैं, इसके बारे में हम आपको बताते हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर आवाजाही का सबसे मुफीद साधन एयरपोर्ट मेट्रो होती है. लेकिन लॉकडाउन के कारण यह बंद कर दी गई है. ऐसे में लोग ओला, उबर,या मेरू कैब का इस्तेमाल करने की सोचते हैं. लेकिन सिर्फ ओला कैब और कुछ अन्य टैक्सी ही सेवाएं दे रही हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए ओला और उबर ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानें शुरू रहने कारण ओला ने अपनी एयरपोर्ट सेवाएं फिर शुरू कीं. हालांकि अब कैब बुक करने के बाद यह लोगों को पिक अप प्वाइंट पर मिलेगी. पहले की तरह पार्किंग स्थल पर नहीं मिलेगी. सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट पर कुछ अन्य टैक्सी और ऑटो सेवाएं भी मिल रही हैं.
दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए 23 से 31 मार्च तक शहर में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इसके चलते सिर्फ 25 फीसदी डीटीसी बसों को छोड़कर अन्य सभी सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगाई गई है. उबर कैब के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन कर रही है. वहीं ओला कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि शहरों में जहां भी मान्य है, हम वहां आवश्यक सेवाओं के लिए कम वाहनों के जरिये मदद कर रहे हैं. ऐसा कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए किया गया है.
The post दिलनाली में है लॉकडाउन, लेकिन टर्मिनल से इस तरह जा सकते हैं घर दिल्ली-एनसीआर न्यूज़ हिंदी में appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/there-is-a-lockdown-in-dilnali-but-this-way-you-can-go-home-from-the-terminal-delhi-ncr-news-in-hindi/
No comments:
Post a Comment