Monday, March 2, 2020

रॉयल ब्लू में काजोल का लुक कर रहा है सबको इम्प्रेस!

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल देवगन एकमात्र ऐसी अदाकारा है जिन्होंने फैशन की दुनिया में अपना जादू बहुत देर बाद फैलाया है। उन्होंने अपने लुक्स के साथ बहुत सारे एक्सपेरिमेंट्स किए है। लेकिन जब आज हम उन्हें देखते है तो एक ही बात मालूम पड़ती है और वो है कि काजोल एक अदाकारा ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की फैशनिस्ता में से एक है। आए-दिन काजोल नए-नए लुक्स में स्पॉट होती रहती है। हाल ही में काजोल ने कपिल शर्मा शो में अपना रॉयल ब्लू अवतार का जलवा दिखाया है। आइए आपको उनके इस लुक की एक झलक दिखातें है।

काजोल ने रॉयल ब्लू फ्रॉक कोर्ट जिसकी स्लीव्स पफ्ड है। उन्होंने फ्लोरल इनर टॉप से अपने लुक पर स्टाइल का तड़का लगाया है। अपने बालों को स्ट्रैट रख उन्होंने अपने लुक को क्लासी टच दिया है।

The post रॉयल ब्लू में काजोल का लुक कर रहा है सबको इम्प्रेस! appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/kajol-is-impressing-everyone-in-royal-blue/

No comments:

Post a Comment