ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र न्यूजवायर बंद होने जा रहा है. यह 85 साल पहले शुरू हुआ था. इसके कर्मचारियों को मंगलवार को बताया गया कि जून में उनकी सेवाएं समाप्त हो जाएंगी. ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) के बंद होने की घोषणा सिडनी में कंपनी के मुख्यालय में कर्मचारियों की बैठक में की गई. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रूस डेविडसन ने इसे दुखद दिन बताया. कंपनी ने न्यूजवायर के बंद होने की वजह डिजिटल प्लेटफॉर्म का अभूतपूर्व प्रभाव बताया. कंपनी ने बयान में कहा, ”हम एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां इसे जारी रखना व्यवहार्य नहीं है.”
The post ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र राष्ट्रीय न्यूजवायर होगा बंद appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/australias-only-national-newswire-will-be-closed/
No comments:
Post a Comment