Thursday, March 26, 2020

तीसरी बार कोरोना पॉज़िटिव पाई गईं कनिका कपूर ने एक और गड़बड़ कर दी

सिंगर कनिका कपूर की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं. पहले उन पर एयरपोर्ट अधिकारियों को चकमा देकर निकलने का आरोप लगा. फिर उन्होंने पता नहीं किस खुशी में 400 लोगों के साथ पार्टी कर डाली. 20 मार्च से लेकर अब तक हुए टेस्ट में वो तीन बार कोरोना पॉज़िटिव पाई जा चुकी हैं. अब ताजा मामला ये है कि कनिका कपूर अपने सोशल मीडिया की सफाई में लगी हुई हैं. हो रही भयानक ट्रोलिंग से बचने के लिए. पहली बार कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद कनिका ने एक लंबा-चौड़ा ज्ञान देने वाला इंस्टा पोस्ट लिखा था. अब वो उनके इंस्टाग्राम हैंडल से गायब है. हालांकि उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट है, जिससे आप कंफर्म कर सकते हैं कि उन्होंने वाकई वो पोस्ट डिलीट किया है. ये देखिए:

कनिका ने 20 मार्च को इंस्टाग्राम पर बताया था कि उन्हें COVID-19 बीमारी है. तब से ही वो डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में हैं. उसके बाद उन्होंने जनता को चेताने के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा. लेकिन बाद में उन्होंने उसी रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसमें उनके कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी. इसके बाद 22 मार्च, रविवार को उनकी फिर से जांच हुई. इसमें वो दोबारा पॉजिटिव निकली थीं. 25 मार्च को उनका तीसरी बार टेस्ट हुआ और वो यहां भी कोरोना पॉज़िटिव पाई गईं. मतलब लाइफ में पॉज़िटिविटी तो चाहिए लेकिन इतनी मात्रा में भी नहीं.

लंदन से लौटने के बाद जिस पार्टी में कनिका शरीक हुईं, उसमें वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं.

जब लोगों ने सुना कि कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद कनिका ने किसी तरह का परहेज नहीं किया, तो पब्लिक ने आफत मचा दी. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सुना रहे हैं. उस स्क्रीनशॉट के निचले हिस्से में जो 15000 से ज़्यादा कमेंट्स दिख रहे हैं न, उसमें लोग कनिका को इतनी लापरवाही बरतने के लिए डांट-फटकार ही लगा रहे हैं. कोरोना का शिकार होने वाली कनिका बॉलीवुड की पहली सेलेब्रिटी हैं. बावजूद इसके सोनम कपूर और मिनी माथुर जैसी कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ इस मामले में उनके समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही हैं.

बहरहाल, कनिका का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (SGPGI) में चल रहा है. अस्पताल के डायरेक्टर आर.के. धीमान ने कहा कि कनिका कपूर तीसरी बार भी टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं. उनका इलाज तब तक जारी रखा जाएगा, तब तक उनके टेस्ट रिज़ल्ट नेगेटिव नहीं आ जाते.

लंदन से आईं कनिका कपूर निकलीं कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ से दिल्ली तक हड़कंप

The post तीसरी बार कोरोना पॉज़िटिव पाई गईं कनिका कपूर ने एक और गड़बड़ कर दी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/kanika-kapoor-who-was-found-corona-positive-for-the-third-time-made-another-mess/

No comments:

Post a Comment