Sunday, March 1, 2020

अमेरिका की रैली में कम भीड़ देख ट्रंप को आई भारत की याद, कही ऐसी बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लौटते ही चुनावी मोड में आ गए हैं। भारत दौरा अब उनकी रैलियों का हिस्सा हो गया है। अपनी पार्टी रिपब्लिकन की ऐसी ही एक रैली के दौरान ट्रंप ने गुजरात दौरे का जिक्र किया।

इतना ही नहीं वह अपनी ही जनता के सामने यह कहने से नहीं चूके कि भारत में उनके स्वागत में लाखों की संख्या में लोग आए थे, लेकिन इस रैली में कम हैं।

रैली में ट्रंप गुजरात दौरे का जिक्र करते हैं। बताते हैं कि भारत में उनका कितना सम्मान हुआ। फिर वह गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में हुई उनकी रैली का जिक्र करते हैं।

‘यहां कितने लोग, बस 15 हजार?’

ट्रंप कहते हैं, ‘मुझे आपसे यह कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा लेकिन भारत में एक लाख से ज्यादा सीट वाला स्टेडियम था। जो कि पूरा भरा हुआ था। वह सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। पीएम मोदी मेरे साथ थे, बहुत अच्छे इंसान हैं, जिन्हें भारत में काफी प्यार मिलता है।

यहां भी भीड़ अच्छी है, लेकिन मैं ऐसी जगह से लौटा हूं जहां एक लाख लोग थे। यहां कितने होंगे? 15 हजार? ऐसे में उत्साह आना मुश्किल होता है। भारत में जुटी भीड़ के सामने कहीं और की भीड़ देखकर उत्साह आना मुश्किल है।’ इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति यह भी कहते हैं कि अमेरिका की जनसंख्या भारत के मुकाबले बेहद कम है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के दौरे पर भारत आए थे। पहले वह गुजरात गए, जहां पीएम मोदी के साथ उन्होंने मोटेरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया था। यह दुनिया में क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसकी क्षमता एक लाख से ज्यादा है।

The post अमेरिका की रैली में कम भीड़ देख ट्रंप को आई भारत की याद, कही ऐसी बात appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/trump-remembers-india-after-seeing-less-crowds-at-us-rally-said-such-a-thing/

No comments:

Post a Comment