Sunday, March 1, 2020

अगर फोटो फ्रेम नहीं लगाना चाहते हैं तो यूं करें वॉल डैकोरेशन

दीवारों को डैकोरेट करने के लिए ज्यादातर लोग फोटो फ्रेम्स का इस्तेमाल करते हैं। मगर, अब यह तरीका पुराना हो चुका है लेकिन खाली दीवारों भी पूरे घर की लुक खराब कर देती हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि दीवारों को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए क्या किया जाए।

चलिए आज हम आपको कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आप अपनी दीवारों का खालीपन दूर कर उसे खूबसूरत तरीके से सजा सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं Wall Decor के कुछ यूनिक आइडियाज…

अगर आप फोटो फ्रेम नहीं लगाना चाहते तो आप घड़ी से दीवारों को अट्रैक्टिव दिखा सकते हैं।

खूबसूरत पेटिंग्स भी आपके घर की खाली दीवारों में रंग भर देगी।

डिफरेंट डिजाइन्स के मिरर से दीवारों को दें अट्रैक्टिव लुक।

दीवारों को टेक्सचर देने के लिए Honeycomb Patterned Tiles का इस्तेमाल करें, जो घर को अट्रेक्टिव दिखती हैं।

हैंगिग वॉल प्लांट्स ना सिर्फ दीवारों को खूबसूरत दिखाएंगे, बल्कि इससे आपके घर का वातावरण भी अच्छा होगा।

आप Wall Hangings से भी दीवारों की सजावट कर सकते हैं।

आप चाहें तो फोटो फ्रेम को नए व डिफरेंट तरीके से लगा सकते हैं। पहले दीवारों पर ट्री बनवाएं और फिर उसे फोटोफ्रेम के जरिए खूबसूरत लुक दें।

कलरफुल पेपर्स के फलॉवर्स बनाकर आप इन्हें दीवार डेकोरेट कर सकते हैं जो काफी सिंपल व क्रिएटिव आइडिया हैं।

पुरानी ट्रे या प्लेट्स की मदद से भी दीवारों को खूबसूरत दिखा सकती हैं। इससे न सिर्फ सामान रिसाइकलिंग होगा बल्कि दीवारों की शान भी बढ़ जाएंगी।

The post अगर फोटो फ्रेम नहीं लगाना चाहते हैं तो यूं करें वॉल डैकोरेशन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-do-not-want-to-put-photo-frames-then-wall-decoration/

No comments:

Post a Comment