Sunday, October 6, 2019

इस करवाचौथ ट्राई करें तमन्ना की ये 10 ट्रेडिशनल ड्रेसेज

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी मशहूर है। उनका खूबसूरत चेहरा और एलिगेंट फैशन सेंस सब लड़कियों के लिए एक इंस्पिरेशन है। वैसे तो तमन्ना के पास हर टाइप की आउटफिट है। मगर उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेस में सबसे ज्यादा स्पॉट किया गया है। चलिए आपको उनके बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेसेज की एक झलक दिखातें है। जिसे आप भी इस फेस्टिवल सीजन पर ट्राई कर सकते है।

येलो में तमन्ना का गोरा रंग उभर कर आता है। अब इसी येलो बनारसी फैब्रिक के ब्लेजर-अनारकली सूट को देख लीजिए। यह इंडो-वेस्टर्न ड्रेस आप भी ट्राई कर सकते है।

येलो जॉरजेट शरारा सूट डे-टाइम पर पहनने के लिए बेस्ट है।

बाहुबली गर्ल की तरह यह फॉरेस्ट ग्रीन लॉन्ग कुर्ती के साथ प्लाजो जरूर ट्राई करें।

यह शिमरी रेड लहंगा ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच दोनों दे रहा है।

सी-ग्रीन साड़ी तमन्ना पर बहुत खूबसूरत और एलिगेंट लग रही है।

रेडिश-फ्लोरल ऑउटफिट फैशनेबल और कम्फर्टेबल दोनों है।

नेवी-ब्लू इंडो-वेस्टर्न ड्रेस किसी को भी पहली नजर में ही पसंद आ जाएगी।

स्काई-ब्लू और नीले के शेड्स मिक्स कर के यह ड्रेस बनाई गई है। जो किसी की भी शोभा में चार-चांद लगा देगी।

यह अनारकली सूट के नेकलाइन के आस-पास ही शिमर डिजाइनिंग की गई है। जो इसकी लुक को और खूबसूरत बना रहा है।

यह पैस्टल फ्लोरल लहंगा तमन्ना पर सबसे ज्यादा अच्छा लग रहा है।

The post इस करवाचौथ ट्राई करें तमन्ना की ये 10 ट्रेडिशनल ड्रेसेज appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-10-traditional-dresses-of-tamanna-try-this-karvachauth/

No comments:

Post a Comment