अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) के 24वें संस्करण में फेस ऑफ एशिया अवॉर्ड जीता है, जिसे लेकर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है.
भूमि इस समय अपनी फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे की स्क्रीनिंग के लिए दक्षिण कोरिया में मौजूद हैं. उन्होंने कहा, मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं और बहुत भावुक हूं कि मेरे काम को बुसान के दर्शकों और आलोचकों ने पसंद किया.
अभिनेत्री ने आगे कहा, यह मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय जीत है, ऐसे में मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मुझे ऐसी फिल्मों में काम करने की चाहत है, जिससे मैं कुछ महत्वपूर्ण संदेश पहुंचा सकूं और पूरी ईमानदारी के साथ प्रदर्शन कर सकूं. मुझे आशा है कि मैं ऐसी शानदार फिल्मों का हिस्सा बनूंगी, जिसे भविष्य में भी पसंद और याद किया जाएगा.
इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव और प्रोड्यूसर एकता कपूर को शानदार मौका देने के लिए धन्यवाद दिया.
The post बीआईएफएफ में भूमि ने जीता फेस ऑफ एशिया अवॉर्ड appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/bhumi-wins-face-of-asia-award-at-biff/
No comments:
Post a Comment