दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ये दिन कारोबार के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि व्यापारियों के लिए इस दिन से नए साल का आरंभ होता है। खैर व्यापारियों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों, बूढ़ों सबका ये फेवरेट त्योहार होता है। सोशल मीडिया पर भी दिवाली त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। सुबह से ही दोस्तों और रिश्तेदारों व्हॉट्सएप पर दीवाली विशेस के मैसेज भेजने लगते हैं। अगर आप भी बस्त दिवाली मैसेज ढूंढ रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। दिवाली के इस खास मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ये 10 दिवाली मैसेज भेजकर दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आप इन मैसेजेस कार्ड्स को देख कर अपने फ्रेंड्स को हैप्पी दिवाली विश कर सकते हैं।
1.दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों के बाहर रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन वाली रंगोलियां बनाते हैं. रंगोली को हमारे यहां काफी लोकप्रिय फोक आर्ट माना जाता है. रंगोली शब्द संस्कृत के रंगावली से आया है. भारत में रंगोली को अलग-अलग क्षेत्र के लोग अलग-अलग त्योहारों के हिसाब से बनाते हैं.
2. दिवाली मैसेज के अलावा आप घर पर अपने हाथों से ग्रीटिंग्स कार्ड्स बनाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को इस दिवाली पर गिफ्ट देने के लिए प्लान कर रहे हैं तो इस दिवाली आप डिनर सेट, कॉफी मेकर, ईयरफोन्स, ट्रैवल बैग आदि गिफ्ट कर सकते हैं.
3.बता दें बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर अमिताभ बच्चन, सिंगर अरमान मल्लिक, राहत फतेह अली खां, ने अपने फैंस को हैप्पी दिवाली का संदेश दिया.
4. कहा जाता है कि दिवाली वाले दिन देर तक सोना नहीं चाहिए. आप लोगों को बता देंगे दिवाली वाले दिन शाम को सोना नहीं चाहिए, ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. दिवाली पर शाम को सिर्फ वहीं लोग आराम कर सकते हैं जो बीमार हैं. ऐसा कहा जाता है कि शाम को सोने से मां लक्ष्मी रूठकर वापिस चली जाती हैं.
The post इन 10 खूबसूरत दिवाली ग्रीटिंग्स के साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को कहें- हैप्पी दिवाली appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/tell-your-friends-relatives-with-these-10-beautiful-diwali-greetings-happy-diwali/
No comments:
Post a Comment