देश-दुनिया को सत्य-अहिंसा की अहमियत समझाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है. इस मौके पर आज दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके अलावा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती मना रहा है.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करके उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस बीच खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इंदिरा गांधी स्टेडियम से ‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ की शुरुआत की.इसके अलावा राष्ट्रपति रामनोथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी. आज प्रधानमंत्री साबरमती रिवरफ्रंट भी जाएंगे, जहां वह देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे.
केंद्र की मोदी सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के वर्ष को धूमधाम से मनाने का फैसला लिया है. संयुक्त राष्ट्र संघ में भी बापू की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ महात्मा गांधी की जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर मनाता है.
The post राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम, राजघाट पहुंच पीएम मोदी-सोनिया ने दी श्रद्धांजलि appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/pm-modi-sonia-pay-homage-to-nationwide-program-on-the-150th-birth-anniversary-of-father-of-the-nation-mahatma-gandhi/
No comments:
Post a Comment