रोज इसकी 2 पत्तियां चबाने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है, बीपी में भी है फायदेमंद :- आज हम आपको चौलाई के अद्भुत फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, यह ढेरों औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसके पत्तों और बीजों में प्रोटीन, विटामिन और खनिज की भरपूर मात्रा होती है, यह अनेक रोगों में फायदेमंद होती है, तो चलिए इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जान लेते हैं।

यदि शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन की समस्या हो तो, चौलाई के तेल को उस स्थान पर लगाने से सूजन और दर्द से राहत मिलती है, चौलाई में फिटोन्यूट्रीएंस नामक तत्व होता है, जो रक्तचाप को कम करता है, इसलिए है बीपी वालों को चौलाई की दो पत्तियां हर दिन खाने से काफी लाभ होता है।
चौलाई के सेवन से शरीर की गंदगी टॉक्सिंस बाहर निकल जाती है, यह प्रतिरक्षा प्रणाली को भी दुरुस्त रखती है, इसके लिए चौलाई की सब्जी या चौलाई के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी का सेवन कर सकते हैं, चौलाई के सेवन से वजन नियंत्रित रहता है, इसके लिए आपको रोज सुबह बासी मुंह चौलाई की कुछ पत्तियों को खाना चाहिए।
The post रोज इसकी 2 पत्तियां चबाने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है, बीपी में भी है फायदेमंद appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/chewing-2-leaves-daily-removes-body-dirt-it-is-also-beneficial-in-bp/
No comments:
Post a Comment