भारत सरकार के द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में भारी बौखलाहट भरी हुई है और इसके चलते पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया था और जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने को लेकर अन्य मुस्लिम राष्ट्र तुर्की और मलेशिया भारत के खिलाफ एकजुट हो गए है।
तुर्की और मलेशिया ने भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सत्र में कश्मीर मुद्दें को उठाया था।जिसके बाद अब भारत सरकार ने दोनों देशों को बड़ा व्यापारिक झटका देने की तैयारी शुरू कर दी है।

हाल ही मिली एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि भारत की मोदी सरकार मलेशिया और तुर्की से आयात किए जाने वाले सामानों में कटौती करने पर विचार कर रही है और इसके साथ ही तुर्की और मलेशिया पर नए आयात शुल्क लगाने पर अब फैसला लिया जाने वाला है।
इस बात की जानकारी देते हुए ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की मोदी सरकार ने तुर्की व मलेशिया के साथ आयात को सीमित करने के लिए टैरिफ और नॉन-टैरिफ दोनों विकल्पों पर विचार-विमर्श कर रही है और भारत
सरकार तुर्की और मलेशिया पर जटिल गुणवत्ता जांच के साथ पहले से लगे टैक्स के साथ ही अतिरिक्त तौर पर एक और सेफगार्ड टैक्स भी लगाने वाली है।फिलहाल इन पर अधिकारिक तौर पर कोई फैसला नही किया गया है,परंतु भारत सरकार के इस कदम से तुर्की और मलेशिया की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर होने की संभावना भी बन गई है।
The post पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की और मलेशिया पर, भारत सरकार कर सकती है कार्रवाई appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/turkey-and-malaysia-supporting-pakistan-indian-government-can-take-action/
No comments:
Post a Comment