उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य दिवाली मनाने की तैयारी शुरू कर चुकी है.
मालूम हो कि – 2017-18 में अयोध्या में दिवाली पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर योगी सरकार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, इस बार भी अयोध्या में दिवाली का पिछली बार से भी अधिक भव्य आयोजन किए जाने की तैयारी है. इस बार रिकॉर्ड 3 लाख 25 हजार दिए जलाये जायेंगें।
सीएम योगी के निर्देश पर रामकथा पार्क का पुराना मंच तोड़कर दो बड़े स्थाई मंच बनाने के लिए 3.75 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इस बार सरकार लेजर शो की जगह प्रोजेक्शन शो करने की तैयारी में है. अयोध्या में 24-26 अक्टूबर तक दीपोत्सव मनाया जाएगा. योगी यहां 26 अक्टूबर के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, इस बार दीपोत्सव में आयोजित थाईलैंड की रामलीला में प्रदेश के कलाकार अभिनय करेंगे . यही नहीं, इस अवसर पर थाईलैंड , श्रीलंका , इंडोनेशिया के पेंटिंग कलाकार रामायण पर आर्ट पेटिंग करेंगे. इस बार बहुत भव्य दिवाली होने वाली है अयोध्या में.
The post दिवाली पर 3 लाख 25 हजार दीयों से जगमगाएगी प्रभु राम की नगरी अयोध्या, योगी सरकार की तैयारी शुरू appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/ayodhya-the-city-of-prabhu-ram-will-be-illuminated-with-3-lakh-25-thousand-diyas-on-diwali/
No comments:
Post a Comment