Friday, October 4, 2019

बिहार में बड़ा हादसा, नदी में पलटी 60 लोगों से भरी नाव, 7 की मौत

बिहार और बंगाल में एक दिलदहला देने वाला हुआ है। जिसे जान कर आप के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बता दें की, पश्चिम बंगाल के मालदा से बिहार जा रही 60 लोगों से भरी एक नाव कटिहार में महानंदा नदी में पलट गई।

( एनडीआरएफ ) ने 28 लोगों को बचा लिया

जैसा की भींषण दुर्घटना में अभी तक 7 लोगों की मौत की सूचना है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा बल ( एनडीआरएफ ) ने मौके पर पहुंचकर 28 लोगों को बचा लिया है। तो वहीं एनडीआरएफ की टीम बाकी लोगों की तलाश में जुटी है। एनडीआरएफ की टीमें स्‍थानीय प्रशासन के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। लापता लोगों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ

प्रतियोगिता देखने के बाद सभी लोग लौट रहे थे कटिहार

इस घटना में घटना में ऐसा कहना गलत नहीं होगा की, मृतकों की संख्‍या बढ़ नहीं सकती है। आपको बता दें की, मृतकों और लापता होने वालों में से अधिकतर लोग बंगाल के ही है। महानंदा नदी में यह हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ जब मालदा में एक नौका प्रतियोगिता देखने के बाद सभी लोग कटिहार लौट रहे थे।

कटिहार क्षेत्र में संतुलन बिगड़ने से नाव बीच नदी में पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अवादपुर थाना पुलिस और बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी लगातार हालत पर नजर बनाए रखने के लिए चापा खोर में कैंप कर रहे हैं।

नाव दुर्घटनाग्रस्त का कारण है ओवरलाड

जानकारी के मुताबिक 60 लोगों के अलावा नाव में कई मोटरसाइकिल को भी ले जाया जा रहा था।

The post बिहार में बड़ा हादसा, नदी में पलटी 60 लोगों से भरी नाव, 7 की मौत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/big-accident-in-bihar-boat-capsized-by-60-people-in-river-7-dead/

No comments:

Post a Comment