Tuesday, October 22, 2019

भारत के सबसे लंबे रूट पर चलती हैं ये ट्रेन, 4 दिनों से भी ज्यादा है सफर

भारत में घूमने के लिए कई अच्छी जगें हैं। कई जगह पहाड़ों के लिए फेमस है तो कई जगह अपनी ऐतिहासिक संस्कृति के लिए होनी चाहिए। यहां जाने के लिए साधन भी कई हैं। कुछ लोग अपनी गाड़ियों से जाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग ट्रेन और बसों से। अगर आप ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां ट्रेन का सफर करने से आपका मजा दोगुना हो जाएगा। ये ट्रेन भारत की सबसे लंबी रूट पर चलती हैं। सिर्फ यही उनका रास्ता नहीं है कि नदियों से लेकर सुरंग तक, आप सब कुछ देख सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय रेलवे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी रेलवे नेटवर्क है। तो आइए जानते हैं क्या हैं ये ट्रेन के रूट-

विवेक एक्सप्रेस- डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी

विवेक एक्सप्रेस भारत का सबसे लंबी यात्रा तय करने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन कुल 4,273 किलोमीटर का सफर तय करती है। यदि आप इस ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपको कुल 82 घंटे 45 मिनट (लगभग साढ़े 3 दिन) का समय लगता है। यह ट्रेन उत्तरी असम से अपना सफर तय करती है जो दक्षिणी शहर कन्याकुमारी पर जाकर खत्म होती है। इस ट्रेन के रास्ते में 56 स्टॉप आते हैं।

तिरुवनंतपुरम-सिलचर सुपरफास्ट एक्पप्रेस

केरल के तिरुअनंतपुरम से असम के सिलचर के चलने वाली यह ट्रेन करीब 3,931 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस ट्रेन के 54 स्टॉपेज हैं जिन्हें यह 76 घंटे 35 मिनट में पूरा करती है। यानि कि अगर आप इस ट्रेन में सफर करेंगे तो आप 3 दिन और कुछ घंटे लगेंगे। अगर आप ट्रेन में सफर करने में मजे लेते हैं तो यह रूट आपके लिए बेस्ट है।

नवयुग एक्सप्रेस- मैंगलोर सेंट्रल से जम्मूतवी

नवयुग एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को पूरे 4 दिन लगते हैं। अगर सफर में किसी प्रकार की रुकावट आ गई या इतना सफर तय करने के चलते ट्रेन के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गई तो सफर 4 दिन से भी ज्यादा हो जाता है। साप्ताहिक रूप से चलने वाली यह ट्रेन कटरा से मैंगलौर सेंट्रल के बीच चलती है। इस ट्रेन के रूट में 59 स्टेशन पर रुकती है।

हिमसागर एक्सप्रेस- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कन्याकुमारी

हिमसागर एक्स्प्रेस नामक ट्रेन कुल 12 राज्यों से होकर गुजरती है। यह ट्रेन उन लोगों के लिए है जो दक्षिणी भारत से जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णों देवी मंदिर आना चाहते हैं। इस ट्रेन में बैठने के बाद आपको पूरे 73 घंटे 5 मिनट का समय लगता है। यह ट्रेन कुल 71 स्टेशनों पर रुकती है।

The post भारत के सबसे लंबे रूट पर चलती हैं ये ट्रेन, 4 दिनों से भी ज्यादा है सफर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-trains-run-on-indias-longest-route-the-journey-is-more-than-4-days/

No comments:

Post a Comment