अगर आप नेचर को देखना पसंद के साथ-साथ घूमना-फिरना भी पसंद किया है तो आप इसके लिए ऐसी जगहों को जाना चाहिए। जिससे आपको नई -नई जगहों को एक्सप्रोर करना चाहिए। यदि आप ऐसी ही जगहों को तलाश रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी ही जगह है। जहां आप घूमने के साथ आयुर्वेद को भी करीब से समझेंगे। इसके लिए आप केरल में घूमने के लिए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि जुलाई और सितंबर के बीच केरल में साराक बॉट रेस का आयोजन होता है। ये सबमेंट सबसे प्रसिद्ध नेहरू ट्रॉफी बॉट रेज है। जिसे देखने के लिए देश से ही नहीं विदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए आते है। यह रेस आमतौर पर अगस्त के दूसरे शनिवार को होता है।
अगर आप केरल के लोकल फूड का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको यहाँ के शानदार जायके बहुत ही अच्छे लगेंगे।
इसके लिए केरल के महंगे होटल और रिजॉर्ट में समय बिताने के लिए यह अच्छा मौका होता है। सितंबर से पहले जाने पर आरक्षण का फायदा उठाया जा सकता है।
चाहे तो आप केरल में कई शानदार स्पा और वेलनेस रिजॉर्ट में भी जा सकते हैं। जिसके लिए मॉनसून सीजन से बेहतर कोई समय नहीं है। आयुर्वेद आपको फिर से जीवन के प्रति सकरात्मक बनाने में आयुर्वेद का महत्वपूर्ण रोल होता है।
फोटोग्राफर्स के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं मानी जाती है। इटॉ झरने, पौधे और रेनफॉरेस्ट से घिरी पहाड़ियां के अलग ही दृश्य देखे जाते हैं। वायनाड वन्यजीव अभयारण्य में इन दिनों कई प्रवासी पक्षियों का झुंड देखने को मिलेगा। यहां का पर्यटन विभाग जुलाई में एक मानसून कार्निवाल का आयोजन भी करता है।
The post केरल में इस वजह से आते हैं लोग घूमने के लिए appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/people-come-to-kerala-for-this-reason/
No comments:
Post a Comment