Wednesday, October 2, 2019

इस फेस्टिव सीजन ट्रेंड में हैं ये 5 कलर, देखें तस्वीरें.

दुर्गा पूजा हो, करवा चौथ या फिर दीवाली फेस्टिव सीजन में खिलते हुए रंगों के ही आउटफिट्स ज्यादा पसंद किए जाते है। क्योंकि यह रंग रात की रोशनी में और भी ज्यादा अच्छे लगते हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में चटक रंगों के ड्रेसेस पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड दिवाज के इन खूबसूरत आउटफिट्स से आइडिया जरूर लें। इन अभिनेत्रियों के चटक रंगों के आउटफिट्स देख आप इसे लेने से खुद को रोक नहीं पाएंगी।

रेड कलर आजकल ट्रेंड में बना हुआ है। आप सोनम कपूर और माहिरा खान की तरह प्लेन ड्रेस के साथ हैवी ज्वेलरीज़ को पेयर कर फ़ेस्टिव लुक पा सकती हैं।

तारा सुतारिया पीले रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

विद्या ने पर्पल ऐंड वाइट स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरीज को पेयर किया है, जो उनके लुक को क्लासी बना रहा है।

नुशरत के जैसे पर्पल में गोल्डन लेस लगी ड्रेस के साथ आप गोल्डन कलर की ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।

कृति सैनन ने पैरट ग्रीन ड्रेस के साथ गोल्डन पर्ल वाला झुमका पेयर किया है।

करिश्मा कपूर के पिंक लहंगा विद रेड चोली के कॉम्बिनेशन को भी आप अपने फेस्टिव लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

फेस्टिवल में यलो कलर हमेशा से ट्रेंड में रहता है। आप चाहें तो शिल्पा के साड़ी विद पफ़ी स्लीव्ज़ ब्लाउज़ से एक ट्रेंडी लुक क्रिएट कर सकती हैं।

अनुष्का शर्मा की पतले किनारों वाली साड़ी विद हैवी चांद बाली को भी आप इस फेस्टिव सीजन ट्राई कर सकती हैं।

The post इस फेस्टिव सीजन ट्रेंड में हैं ये 5 कलर, देखें तस्वीरें. appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-5-colors-are-in-this-festive-season-trend-see-photos/

No comments:

Post a Comment