वेंडल ने कहा कि जिस किसी मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट ने ऐश्वर्या को इस तरह तैयार किया, लॉरियल को उसे तुरंत निकाल देना चाहिए. हाई नेक और फुल स्लीव्स वाली पर्पल कलर की ये ड्रेस वेंडल रॉड्रिक्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई. ऐश्वर्या का मेकअप भी उन्हें अच्छा नहीं लगा.
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की का ऐसा हाल. लॉरियल आपके पास दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है और आपने उसका इस तरह मेकअप किया? ऐसी ड्रेस पहनाई? इस ड्रेस को पहनाने वाले स्टाइलिस्ट को बाहर करो और उसे बताओ कि हेलोविन अगले महीने है.’
पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से लॉरियल की ब्रैंड एम्बैसेडर हैं. वह कान्स फिल्म फेस्टिवल और लॉरियल के दूसरे इवेंट्स में शानदार ड्रेसेस में दिखती रही हैं. ज्यादातर मौकों पर ऐश्वर्या अपने अपीयरेंस के लिए तारीफें बटोरतीं है
The post ऐश्वर्या के लुक पर डिजाइनर वेंडल रॉड्रिक्स बोले- हैलोवीन अगले महीने है। appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/designer-wendle-rodrigues-on-aishwaryas-look-says-halloween-is-next-month/
No comments:
Post a Comment