अब दिल्ली से लखनऊ पहुंचने में आपको सिर्फ 6.15 घंटे लगेंगे. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस दिल्ली से लखनऊ जाने में इतना ही समय लेगी. आज उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ट्रेन को हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया और रविवार से लोग इसमें सफर कर पाएंगे. तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर कानपुर व गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी.
यह होगा ट्रेन का टाइमटेबल
यह ट्रेन लखनऊ के चारबाग जंक्शन से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. सफर के दौरान ट्रेन 7.20 बजे कानपुर पहुंचेगी. 11.43 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी और 12.25 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. वापसी में तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली जंक्शन से 3.35 बजे रवाना होकर शाम 4.09 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी, शाम 8.35 बजे कानपुर और रात 10.05 बजे लखनऊ के चारबाग जंक्शन पहुंचेगी.
यात्रा से 5 मिनट पहले तक करा सकेंगे बुकिंग
तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए 5 मिनट पहले तक टिकटों की बुकिंग होगी. इस ट्रेन की टिकटों की बुकिंग 60 दिन पहले करवाया जा सकेगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपए का मुफ्त बीमा मिलेगा. यह ट्रेन सफ्ताह में 6 दिन चलेगी, मंगलवार को बंद रहेगी. इसमें 50 चेयरकार और 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें हैं, जो विदेशी पर्यटकों के लिए रिजर्व होंगी.
तेजस एक्सप्रेस में मिलेंगी ये सुविधाएं
तेजस एक्सप्रेस के सभी कोच पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं. स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम लगा है. सेंसर बेस्ड ऑटोमेटिक दरवाजे हैं. जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम इस ट्रेन में है. टी-कॉफी वेंडिंग मशीन और फ्री वाईफाई की इस ट्रेन में व्यवस्था है. लखनऊ से चलने वाली इस ट्रेन में सुबह 6.30 बजे पैसेंजरों को चाय व कुकीज खाने को दिए जाएंगे. सुबह 8 बजे पैसेंजरों को हेवी ब्रेकफास्ट मिलेगा. सुबह 11 बजे पैसेंजरों को चाय-कॉफी, जूस व हल्का अल्पाहार मिलेगा. वहीं दिल्ली से लखनऊ को चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को शाम 4 बजे चाय नाश्ता मिलेगा, जबकि शाम 7 बजे खाना परोसा जाएगा.
The post महज 6.15 घंटे में पहुंच जाएंगे लखनऊ से नई दिल्ली, रविवार से कर सकेंगे तेजस एक्सप्रेस में सफर appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/lucknow-to-new-delhi-will-arrive-in-just-6-15-hours-from-sunday-you-can-travel-on-tejas-express/
No comments:
Post a Comment