दीपावली के समय तेजस से लखनऊ जाने की योजना बना रहे लोगों को सामान्य से ज्यादा किराया चुकाना होगा. इस ट्रेन में नयी दिल्ली से लखनऊ का एसी चेयरकार में सामान्य किराया (कैटरिंग सहित) 1,280 रुपये है, लेकिन मांग बढ़ने की वजह से 25 अक्टूबर के लिए किराया बढ़कर 3,295 रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह से 2,450 रुपये वाला एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 4,335 रुपये में मिल रहा है.
डायनेमिक फेयर लागू होने के कारण मांग के साथ ही तेजस एक्सप्रेस का किराया भी बढ़ जाता है. यही कारण है दीपावली के समय नयी दिल्ली से लखनऊ का किराया करीब तीन गुना बढ़ गया है. दीपावली से पहले लखनऊ से नयी दिल्ली का टिकट तो सामान्य किराये पर उपलब्ध है, लेकिन उसके बाद महंगा हो गया है.
लखनऊ से नयी दिल्ली तक एससी चेयरकार का किराया 1,125 रुपये है जो कि 28 अक्टूबर के लिए बढ़कर 1,530 रुपये हो गया है. इसी तरह से एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट लेने के लिए 2,310 रुपये की स्थान 2,445 रुपये देने होंगे.
किराये में कोई छूट नहीं
आइआरसीटीसी द्वारा संचालित इस ट्रेन के किराये में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी. न तो इसमें वरिष्ठ नागरिकों को किराये में छूट मिलेगी न ही रेल कर्मचारियों के प्रिविलेज या ड्यूटी पास का फायदा मिलेगा. सफर करने के लिए निर्धारित किराया चुकाना होगा.
कब-कितने बजे चलेगी ट्रेन
लखनऊ से नयी दिल्ली (मंगलवार छोड़कर)
स्टेशन- पहुंचने का समय-रवाना होने का समय
लखनऊ जंक्शन- यहीं से रवाना होगी-सुबह 6.10 बजे
कानपुर-सुबह 7.20 बजे-सुबह 7.25 बजे
गाजियाबाद-पूर्वाह्न 11.45 बजे-पूर्वाह्न 11.47 बजे
नई दिल्ली-दोपहर 12.25 बजे-
नई दिल्ली से लखनऊ (मंगलवार छोड़कर)
स्टेशन- पहुंचने का समय-रवाना होने का समय
नई दिल्ली- यहीं से रवाना होगी-अपराह्न 3.35 बजे
गाजियाबाद- शाम 4.09 बजे- शाम 4.11 बजे
कानपुर- देर शाम 8.35 बजे- देर शाम 8.40 बजे
लखनऊ जंक्शन- रात 10.05 बजे
The post दीपावली के समय तेजस से लखनऊ जाने की योजना बना रहे लोगों को सामान्य से ज्यादा किराया होगा चुकाना appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/people-planning-to-go-from-tejas-to-lucknow-at-the-time-of-deepawali-will-pay-more-than-usual-fare/
No comments:
Post a Comment