Wednesday, October 23, 2019

व्हाट्सएप का नया फीचर, बिना परमिशन के कोई ग्रुप में नहीं कर पाएगा विज्ञापन

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ महीने पहले भारतीय यूजर्स के लिए एक नए प्राइवेसी फीचर का ऐलान किया था। ये प्राइवेसी फीचर खास कर ग्रुप के लिए है। कंपनी ने कहा था कि यह फीचर पांडा और iOS यूजर्स को दिया जाएगा। इसके तहत बिना किसी उपयोगकर्ता के परमिशन के कोई दूसरा उपयोगकर्ता उन्हें ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता है। अब इस फीचर को एक्स्टेंड द्वारा ज्यादा यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है।

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फीचर का सपोर्ट बढ़ा रही है। इस ब्लॉग में कहा गया है, ‘आज व्हाट्सएप आखिरकार अपने टेस्ट का स्पेरा बढ़ा रहा है, ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स अब ज्यादा से ज्यादांडा और iOS यूजर्स को दिया जा रहा है। ये जरूरी है, क्योंकि कई यूजर्स को उनके मर्जी के बगैर ही किसी ग्रुप में विज्ञापन कर दिया जाता था।

उम्मीग है आप इस फीचर को यूज कर रहे होंगे और ये आपके वॉट्सऐप में पहले से आ गया होगा। लेकिन अब ऐप अपडेट करने के बाद आपको एक नई सुविधा के बारे में बताया जाएगा। यहां आपको एक स्क्रीन मिलेगी जहां नए ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में बताया जाएगा।

इस ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे। हर कोई, मेरा संपर्क या कोई भी नहीं है। अगर आप कोई भी सेलेक्ट करते हैं तो अगर आप अपने ग्रुप में ऐड करते है तो आपके पास एक इन्विटेशन रिक्वेस्ट होगा जिसे आप ऐक्सेप्ट या डिक्लाइन कर सकते हैं। अपडेट के बाद कोई भी सुविधा को रिप्लेस कर दिया गया है।

व्हाट्सएप के ग्रुप ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स इस अपडेट के साथ कोई भी फीचर को रिप्लेस कर दिया गया है। अब इसकी जगह पर मेरा संपर्क छोड़कर दिया औप्शन दिया गया है। यानी आप ये भी तय कर सकते हैं कि आपके कॉन्टैक्ट्स में से कौन ग्रुप में ऐड हो सकता है और कौन नहीं।

रिपोर्ट के मुताबिक इनमें व्हाट्सएप आईओएस के बीटा अपडेट में जारी किया जा रहा है, लेकिन फाइनल बिल्ड कब होगा फिलहाल यह साफ नहीं है।

The post व्हाट्सएप का नया फीचर, बिना परमिशन के कोई ग्रुप में नहीं कर पाएगा विज्ञापन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/whatsapps-new-feature-no-one-will-be-able-to-advertise-in-groups-without-permission/

No comments:

Post a Comment