दिवाली का त्योहार लगभग आ रहा हैं वही इस पर्व में देवी लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा का विधान हैं वही दिवाली के त्योहार में विशेष रूप से माता लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं जिनके साथ श्री हरि विष्णु और श्री गणेश की उपासना भी की जाती हैं।
वही महालक्ष्मी से सुख शांति की प्रार्थना की जाती हैं और साथ ही साथ धन की भी कामना की जाती हैं जिससे मनुष्य के जीवन में कभी भी धन की कोई कमी ना रहें। वही आज हम आपको दिवाली के अवसर पर महालक्ष्मी से जुड़ी कुछ खास और महत्वपूर्ण बातों को बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
महालक्ष्मी का प्रिय पुष्प कमल हैं, और इसी कारण से इनको कमला भी कहा जाता हैं वही चित्र में महालक्ष्मी के हाथों में भी कमल का पुष्प होता हैं वही सागर में जन्मे होने पर इनका प्रिय पुष्प भी कमल हैं, जो स्वयं जल से जन्मा हैं। देवी लक्ष्मी की मूर्तियों में हाथी का होना जल और जीवन को दर्शाता हैं देवी लक्ष्मी का संबंध जल से हैं और हाथी का वर्षा से हैं। देवी लक्ष्मी पर जल बरसाता हुआ हाथी अन्न, धन और समृद्धि को दर्शाता हैं।
वही महालक्ष्मी की सवारी उल्लू हैं ऐसा कहा जाता है कि महालक्ष्मी न उल्लू को अपना वाहन बनाकर धरती की परिक्रमा की थी तब से लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू हो गया है। देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन अलखमी हमेशा ही देवी लक्ष्मी के साथ होती हैं। इसलिए जहां केवल लक्ष्मी का वास होता है वहां सुख शांति नहीं होती हैं।
The post महापर्व दिवाली: महालक्ष्मी के बारे में जरूर जान लें ये बातें appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/maha-parv-diwali-these-things-must-be-known-about-mahalakshmi/
No comments:
Post a Comment