Tuesday, October 22, 2019

रणबीर सिंह व आलिया भट्ट की सादी का कार्ड है फेक

रणबीर सिंह वलिया भट्ट के रिलेशनशिप के बारें में तो सब ही वाकिफ हैं। दोनों ही लगभग 2 वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार दोनों को साथ में में हॉलिडे मानते हुए भी देखा गया है।

इसी तरह दोनों की शादी होने के अफ़वाह भी सोशल मीडिया पर खूब उड़ती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर आजकल एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। जिसका नाम रणबीर व आलिया का है। इस कार्ड में के अनुसार 22 जनवरी 2022 में रणबीर वलिया की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी।

उनका ये विवाह कार्ड सोशल मीडिया पर के साथ-साथ वॉट्सऐप भी बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है। इस कार्ड के जाँच करने पर पाता की यह एक नकली कार्ड है। इस कार्ड को फोटोफॉर्म किया गया है। कार्ड को अच्छा से पढ़ने पर देखेंगें कि कार्ड में स्पेल्लिंग्स में बहुत गलतियाँ हैं। साथ ही आलिया के नाम को गलत तरीके से लिखा गया है। आलिया अपने नाम को अं ग्रेड ग्रंथियों में आलिया लिखती है आलिया लिखा हुआ है। जिससे ये बात बिल्कुल साफ हो गई कि ये कार्ड बिल्कुल गलत है।

The post रणबीर सिंह व आलिया भट्ट की सादी का कार्ड है फेक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-simple-card-of-ranbir-singh-and-alia-bhatt-is-fake/

No comments:

Post a Comment