वोग वीमेन ऑफ द ईयर 2019 इवेंट में इस बार बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर कई टीवी के सितारों जलवा दिखा। इवेंट की केड कार्पेट सेरेमनी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। सभी सेलिब्रिटीज अपने खूबसूरत आउटफिट्स में शानदार लग रहे थे। डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर भी फैशन के मामले में चर्चा में रहते हैं।

इस इवेंट में इस बार उन्होंने अपने ड्रेसिंग सेंस का नहीं बल्कि फुटवियर से सभी को चौंका दिया। करण जौहर ने ब्लैक एंड यलो स्ट्रिप्स वाले आउटफिट के साथ हाई हील ब्लैक बूट्स पहनें थे। उनके हील्स लोगों के आकर्षण का विषय बने हुए थे।
उन्होंने मेंसवियर और वुमेंसवियर के बीच जेंडर रूल्स को तोड़ते हुए फैशन की नई परिभाषा दी है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस को उनकी ये तस्वीरें काफी पंसद आ रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर ने इस साल बतौर प्रोड्यूसर केसरी, कलंक और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में काम किया है। उनकी आने वाली फिल्मों में गुड न्यूज, ड्राइव और ब्रह्मास्त्र शामिल है।
करण जौहर अगले साल ‘तख्त’ के निर्देशन के साथ वापसी कर रहे हैं। इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्वनी कपूर और अनिल कपूर मुख्य किरदार में हैं।
इसकी पटकथा सुमित राय ने लिखी है। करण जौहर ने पिछले साल 2018 में लस्ट स्टोरीज वेब सीरीज में एक कहानी का निर्देशन किया था। इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला।
हाल ही में करण जौहर फराह खान के घर लंच पार्टी में नजर आए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें थैंक्स कहा है।
The post सोशल मीडिया पर छाया करण जौहर का हाई हिल्स फैश्न, वायरल हो रही है तस्वीरें appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/chhaya-karan-johars-high-hills-fashion-on-social-media-pictures-are-going-viral/
No comments:
Post a Comment