Tuesday, October 22, 2019

दीवाली से पहले बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से कारोबार प्रभावित, पढ़ें पूरी खबर

बैंककर्मियों की हड़ताल पर हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध में मंगलवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध में मंगलवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। हालांकि इसका मिला जुला असर दिख रहा है। जिला कांगड़ा के बैंकों में शीतल हड़ताल पर चले गए हैं, लेकिन अधिकारियों की ओर से कामकाज किए जा रहे हैं। उधर, जिला सोलन में हड़ताल का पूरा असर दिख रहा है, यहां बैंकों में कामकाज ठप है। ऊना जिला में पीएनबी के अलावा अन्य बैंकों में कामकाज सुचारू रूप से जारी हो रहे हैं। इस कारण यहां के कारोबारियों ने राहत की सांस ली। लेकिन अन्य जिलों में दीवाली और धनतेरस से पहले बैंक बंद होने से कारोबारी परेशान हैं।

बैंक बंद होने का सीधा असर कारोबार पर पड़ सकता है। बैंक हड़ताल के कारण दीवाली के दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर कारोबार प्रभावित होने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश बैंक एंप्लाइज फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को राजधानी शिमला सहित सभी जिला मुख्यालयों में बैंक कर्मचारी और अधिकारी प्रदर्शन करेंगे। हालांकि जिला कांगड़ा के प्रमुख विद्यालय धर्मशाला में कोई प्रदर्शन नहीं हुआ।

कर्मचारी केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि बैंकों का विलय रोक दिया जाए। खराब ऋण की वसूली सुनिश्चित कर ऋण नहीं चुकाने वालों के खिलाफ प्रकरण कार्रवाई करने का प्रावधान किया जाएगा। कर्मचारी फेडरेशन यह भी मांग कर रहा है कि सेवा शुल्क में वृद्धि न की जाए और जमा राशि पर ब्याज दर बढ़ाई जाए।

The post दीवाली से पहले बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से कारोबार प्रभावित, पढ़ें पूरी खबर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/business-affected-by-bank-employees-strike-before-diwali-read-full-news/

No comments:

Post a Comment