Friday, October 25, 2019

दिवाली विशेष: दिवाली की रात इस दिशा में करें लक्ष्मी पूजन, मिलेगा सुख समृद्धि का आशीर्वाद

आपको बता दें, कि हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व को बहुत ही खास माना जाता हैं। दिवाली का पर्व भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं इस दिन हिंदू धर्म को मानने वाले अपने घर पर महालक्ष्मी की पूजा करते हैं धार्मिक ग्रंथों में दिवाली से जुड़े कुछ खास वास्तुटिप्स भी बताए गए हैं।

जिसे अपना कर आप अपने जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। वही अगर आप भी चाहते हैं कि इस दिवाली महालक्ष्मी की कृपा आपके परिवार पर बनी रहे तो आपको शास्त्रों में बताए गए इन खास नियमों को जरूर अपनाएं।

इस दिवाली अपने घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए घर के मुख्य दरवाजे और खिड़कियां खोलकर रखें। वही घर के मुख्य दरवाजे पर रंगोली भी जरूर बनाएं। मुख्य द्वार की उत्तर दिशा में लाल कुमकुम से स्वास्तिक बनाना भी इस दिवाली काफी शुभ रहेगा।

वही पूजा में इस्तेमाल होने वाली किताबों और अन्य चीजों की साफ सफाई सुबह ही समाप्त कर लें। वही शाम के वक्त घर में किसी तरह की डस्टिंग या फिर साफ सफाई न करें।

ऐसा करने से महालक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। वही दिवाली के दिन घर में नमक वाले पानी का छिड़काव जरूर करें।

यह छिड़काव आप सुबह के वक्त करें। ऐसा करने से घर का वातावरण शुद्ध बनेगा। वही पूरे साल घर में जो नेगेटिव एनर्जी प्रवेश कर चुकी हैं, उससे भी आपको राहत मिलेगी। दिवाली पूजन के वक्त मंदिर में रखी जाने वाली गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति घर की उत्तर दिशा में स्थापित करें।

The post दिवाली विशेष: दिवाली की रात इस दिशा में करें लक्ष्मी पूजन, मिलेगा सुख समृद्धि का आशीर्वाद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/diwali-special-do-lakshmi-pujan-in-this-direction-on-diwali-night-you-will-get-blessings-of-happiness-and-prosperity/

No comments:

Post a Comment