Friday, October 25, 2019

सुबह उठकर करते हैं ये काम तो जल्द ही खराब होने वाली है आपकी किडनी, जीवन हो जाएगा बर्बाद

अगर आपको सुबह उठकर तुंरत ही स्मोकिंग करने की आदत है तो आपको तुरंत ही सावधान होने की जरूरत है. खाली पेट सिगरेट पीने से कैंसर का खतरा तीन गुना बढ़ जाता हैं. इसके अलावा सुबह उठते ही कॉफी नहीं पीनी चाहिए. सुबह उठकर कॉफी पीने से कार्टीसोल हार्मोन का लेवल एकदम से बढ जाता हैं. इससे आपका स्ट्रेस और बढ़ने लगता है.

इसके अलावा सुबह उठकर मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए. बता दें कि रात भर हमारा पेट खाली रहता है. इसकी वजह से पेट के अंदर एसिड की मात्रा बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप सुबह-सुबह मसालेदार खाने का नाश्ता करते हैं तो इससे पंचन प्रक्रिया में परेशानी होती है.

सुबह उठकर पानी न पीना आपके लिए बहुत ही हानिकारक होता है. सुबह उठकर कम से कम एक गिलास पानी जरूर पीना चाहिए. ऐसा न करने पर आपकी किडनी, लीवर को नुकसान होने का भी डर रहता है.

सुबह उठकर नाश्ता न करना भी आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. सुबह उठने के एक घंटे के अंदर आपको नाश्ता कर लेना चाहिए. क्योंकि नाश्ता न करने से एसिडिटी की प्रॉब्लम बढ सकती हैं. इसके साथ ही बॉडी में एनर्जी की कमी भी होने लगती है.

The post सुबह उठकर करते हैं ये काम तो जल्द ही खराब होने वाली है आपकी किडनी, जीवन हो जाएगा बर्बाद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/doing-this-job-after-getting-up-in-the-morning-your-kidneys-are-going-to-get-spoiled-soon-life-will-be-ruined/

No comments:

Post a Comment