Friday, October 25, 2019

दिल्ली: गुजरात की ये कंपनी ‘सेंट्रल विस्टा’ को देगी नया रूप, रायसीना पहाड़ी के आसपास बदल जाएगा स्वरूप

देश की सत्ता का केंद्र मानी जाने वाली रायसीना पहाड़ी के आसपास के सरकारी भवनों और संसद भवन (सेंट्रल विस्टा) के नवीनीकरण की परियोजना के परामर्शदाता के तौर पर अहमदाबाद की ‘एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ को चुना गया है। इसके लिए बोलियां मंगायी गयी थी जिसमें इसकी बोली विजयी रही।

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस परियोजना के तहत कंपनी सेंट्रल विस्टा और संसद भवन के नवीनीकरण के लिए वास्तु और इंजीनियरिंग कामकाज की रुपरेखा और एक साझा केंद्रीय सचिवालय विकसित करने के लिए परामर्श देगी।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि ‘एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैंनेजमेंट’ पूर्व में कई योजनाओं पर काम कर चुकी है। यह कंपनी इससे पहले साबरमती रिवरफ्रंट विकास परियोजना में भी शामिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर यहां एक बड़े कार्यक्रम में शरीक हुए थे। सिंह ने कहा, ‘एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैंनेजमेंट को इस परियोजना के परामर्शदाता के तौर पर चुना गया है।’

उन्होंने कहा कि बोली का चयन करने में 80 प्रतिशत भारांश गुणवत्ता और 20 प्रतिशत वित्त को दिया गया। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने इस संबंध में दो सितंबर को बोलियां आमंत्रित की थी।

The post दिल्ली: गुजरात की ये कंपनी ‘सेंट्रल विस्टा’ को देगी नया रूप, रायसीना पहाड़ी के आसपास बदल जाएगा स्वरूप appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/delhi-this-gujarat-based-company-will-give-a-new-look-to-central-vista-the-shape-will-change-around-raisina-hill/

No comments:

Post a Comment