Thursday, October 3, 2019

नवरात्रि विशेष: घर और दुकान के दरवाज़े पर करें ये काम, जीवन में होगी तरक्की

हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व को बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता हैं,वही इस बाद यह पर्व 29 सितंबर से आरंभ हुआ हैं, इस पर्व में देवी शक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती हैं, वही नवरात्रि में नौ दिन मां दुर्गा की पूजा बड़े ही धूम धाम से की जाती हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि में कुछ उपाय काफी फायदेमंद होते हैं, हिंदू धर्म के मुताबिक नवरात्रि में कुछ वास्तु का ध्यान रखा जाए तो मां दुर्गा की कृपा जल्दी बरसती हैं।

ऐसा भी कहा जाता हैं कि नौ दिन मां के अलग अलग रूपों की पूजा की जाती हैं जैसे माता शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि देवी। नवरात्रि के दिनों में देवी मां की पूजा कपूर से जरूर करनी चाहिए।

मां दुर्गा की कपूर, चोला, फूलों की माला, हार के साथ पूजा से देवी मां प्रसन्न हो जाती हैं नवरात्रि में घर और दुकान के दरवाज़े पर रोली का स्वास्तिक लगाना भी शुभ माना जाता हैं ऐसा करने से बुराइया घर में नहीं आती हैं वही घर परिवार में सुख शांति भी बनी रहती हैं।

वही कोई भी नया काम करने से पहले देवी मां दुर्गा की पूजा जरूर करनी चाहिए। इससे कार्य में पूर्ण सफलता हासिल होती हैं और बिगड़े काम भी बन जाते हैं। वही ऐसा भी कहा जाता हैं, कि जो भक्त नवरात्रि के दिनों में देवी मां की पूजा सच्चे मन से करता हैं माता रानी उसकी हर इच्छा पूर्ण करती हैं। अपनी कृपा भी बरसाती हैं।

The post नवरात्रि विशेष: घर और दुकान के दरवाज़े पर करें ये काम, जीवन में होगी तरक्की appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/navratri-special-do-this-work-at-the-door-of-home-and-shop-progress-will-be-made-in-life/

No comments:

Post a Comment