आपको बता दें, कि शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा हैं यह पर्व 29 सितंबर से आरंभ हुआ था। वही नवरात्रि के दिनों में देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती हैं नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती हैं वही इस बार मां के भक्त दस दिनों तक श्रद्धा भाव से देवी मां की पूजा कर सकते हैं। वही हिंदू धर्म के मुताबिक नवरात्रि में मां के नौ स्वरूपों की अपासना होती हैं नवरात्रों में माता के हर मंदिर में जय जयकार होती हैं नवरात्रि की धूम में लाल रंग में मां की अलग ही छवि देखी जा सकती हैं।

वही देवी मां के श्रृंगार में हर चीज लाल रंग की देखने को मिलती हैं मगर क्या आप जानते हैं कि देवी मां के चढ़ावे में लाल रंग का ही समान क्यों रखा जाता हैं मां की पोशाक की बात हो, या फिर चूड़िया, सिंदूर सब लाल ही रंग के होते हैं इसके पीछे पौराणिक और वैज्ञानिक दोनो ही पहलू हैं, वही ज्योतिष के मुताबिक नवरात्रि में मां को ही नहीं सुहागिनों व कुमारी कन्याओं को भी लाल पोशाक व श्रृंगार के सामान दिए जाते हैं लाल रंग मां को प्यारा होता हैं और इस प्यारे होने के पीछे भी एक कथा हैं।
अगर वैज्ञानिक पक्ष की बात की जाए तो लाल रंग ऊर्जा का प्रतीक माना जाता हैं और इसे पहनने के बाद ऊर्जावान की अनुभूति होती हैं इसलिए लाल रंग को वार्म कलर की श्रेणी में भी रखा जाता हैं मगर पौराणिक महत्व की बात करें तो लाल रंग मां का प्रिय होने के पीछे कुछ और ही वजह हैं, तो आइए जानते हैं
हिंदू धर्म शास्त्रो में वर्णित हैं कि जब धरती पर राक्षसों का आतंक बढ़ गया तो मां ने इन राक्षसों को समाप्त करने की ठानी राक्षसों के खात्मे के बाद मां का पूरा शरीर लाल रंग से रंग गया और मां इस बात से प्रसन्न हुई की अब धरती रक्षसों से मुक्त हो गई बुराई पर अच्छाई की ये जीत के लिए जब वह खुद को लाल रंग से रंगा पाई तो बहुत प्रसन्न हुई और तब से मां को लाल रंग प्रिय हो गया।
The post नवरात्रि विशेष: क्यों चढ़ाई जाती हैं मां को लाल रंग की चीजें, जानिए कारण appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/navratri-special-why-mother-gets-red-things-know-the-reason/
No comments:
Post a Comment