Thursday, October 3, 2019

नवरात्रि विशेष: नवरात्रि पर करें सिंदूर के कुछ चमत्कारी उपाय, दूर होगा दुर्भाग्य

आपको बता दें, कि इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व 29 सितंबर से आरंभ हो गया था। यह पर्व बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता हैं इसमें देवी शक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती हैं वही इस समय शारदीय नवरात्रि चल रही हैं इस पर्व के अवसर पर मंदिरों और घरों पर देवी मां दुर्गा की विशेष पूजा आराधना की जाती हैं

नवरात्रि में माता के भक्त मां को प्रसन्न करने और जीवन में सुख शांति व सृद्धि की कामना के लिए कई उपायों से मां को प्रसन्न करते हैं माता की पूजा में सिंदूर का खास महत्व होता हैं इन दिनों माता को नियमित रूप से सिंदूर चढ़ाने से जीवन से सभी परेशानियां और क्लेश दूर हो जाते हैं और सुख शांति में वृद्धि होती हैं देवी पर चढ़ाया गया सिंदूर सौभाग्य वृद्धि करने वाला होता हैं।

वही सुहागन स्त्रियों को इसे प्रसाद स्वरूप घर में रखना चाहिए और नियमति रूप से लगाना भी चाहिए। सिंदूर केवल सुहाग की निशानी नहीं मानी जाती हैं बल्कि इसमें चमत्कारी शक्तियां भी होती हैं वही वजह हैं कि तांत्रिक क्रियाओं में सिंदूर का प्रयोग किया जाता हैं सिंदूर का इस्तेमाल ​सदियों से टोने टोटकों में किया जाता है, यहां सिंदूर के कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं,जिनसे कई तरह के लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

नवरात्रि के दिनों में आने वाले मंगलवार के दिन घी में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को लगाने से भय और बाधाओं से मुक्ति मिल जाती हैं वही नवरात्रि में हत्थाजोड़ी पर​ सिंदूर चढ़ाकर देवी की पूजा करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती हैं सिंदूर से घर के मुख्य द्वारा पर स्वास्तिक का​ निशान बनाएं इससे नकारात्मक शक्ति का घर में प्रवेश नहीं हो पाता हैं और सुख समृद्धि में वृद्धि होती हैं।

The post नवरात्रि विशेष: नवरात्रि पर करें सिंदूर के कुछ चमत्कारी उपाय, दूर होगा दुर्भाग्य appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/navratri-special-do-some-miraculous-remedies-of-vermilion-on-navratri-will-remove-bad-luck/

No comments:

Post a Comment