दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र को बड़ा महत्त्व दिया जाता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जिस घर में सभी चीजें वास्तु के हिसाब से होती हैं वहां ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी रहती हैं. ऐसे में उस घर में सभी काम अच्छे से और आसानी से हो जाते हैं. इसके विपरीत जिस घर में वास्तु के नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता हैं वहां नेगेटिव एनर्जी अधिक होती हैं. इस स्थिति में उस घर के सभी काम बिगड़ने लगते हैं और वहां दुर्भाग्य और अपशगुन आ जाता हैं. इसलिए वास्तु को कभी भी हलके में नहीं लेना चाहिए. ज्यादातर लोग वास्तु के नियमो का ख्याल घर बनाए समय या अन्य सामान को सही दिशा में रखने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में रंगोली बनाने में भी वास्तु का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
जैसा कि आप सभी जानते हैं इन दिनों पुरे देश में दिवाली की धूम हैं. ऐसे में इस दिन लोग घरो की सजावट का भी विशेष रूप से ध्यान देते हैं. इसी कड़ी में हर घर में रंगोली भी बनाई जाती हैं. इस रंगोली का दिवाली पर विशेष महत्व होता हैं. इस रंगोली के साथ लक्ष्मी जी के पैर भी बनाए जाते हैं और उस पर दीपक भी लगया जाता हैं. इसलिए इसका वास्तु के हिसाब से सही जगह बनना बेहद जरूरी हो जाता हैं. बस यही वजह हैं कि आज हम आपको घर में रंगोली बनाने की सही और गलत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
इन जगहों पर रंगोली बनाना होता हैं शुभ
रंगोली हमेशा घर के मुख्य द्वार पर ही बनानी चाहिए. कई लोग घर के मुख्य द्वार से दूर किसी दुसरे कोने में भी रंगोली बना लेते हैं जो कि गलत हैं. रंगोली दिवाली पर देवी देवताओं के स्वागत के लिए बनाई जाती हैं. अतः इसे घर के मुख्य द्वार पर बनाकर आप इन देवी देवताओं को अपने घर आने का न्योता देते हैं. इसलिए इसका घर के मुख्य द्वार पर बनना जरूरी हो जाता हैं. यदि आप किसी कारणवश घर के मुख्य द्वार पर रंगोली नहीं बना सकते तो आप वहां एक बड़ी रंगोली की बजाए छोटी सी रंगली ही बना दे. बड़ी रंगी फिर आप घर में प्रवेश करने पर कहीं और भी बना सकते हैं.
घर के मुख्यद्वार के अलावा एक छोटी या बड़ी रंगोली घर के अंदर भगवान के पास भी बनानी चाहिए. दिवाली पर हर कोई भगवान की पूजा करता हैं. ऐसे में जब आप भगवान को पूजा के लिए जिस स्थान पर विराजित करने हैं उसके नीचे या सामने एक रंगली अवश्य बना दे. ऐसा करना शुभ माना जाता हैं और भगवान आपके यहाँ जल्दी आते हैं और ज्यादा समय तक रुकते हैं.
रंगोली से सम्बंधित कुछ दिलचस्प बातें
क्या आप जानते हैं कि रंगोली को अल्पना नाम से भी जाना जाता हैं. रंगोली का इतिहास काफी पुराना हैं. इसके चिह्न आपको मोहन जोदड़ो और हड़प्पा में भी मिल जाएंगे. ‘अल्पना’ शब्द संस्कृत के ‘ओलंपेन’ शब्द से बना हैं. हिंदी में ओलंपेन का मतलब है – लेप करना. पुराने जमाने में लोगो का मनना था कि इस तरह के चित्र किसी भी गाँव या शहर को धन-धान्य से परिपूर्ण रखते हैं. इसके जादुई प्रभाव से आपकी संपत्ति सुरक्षित रहती हैं.
The post घर के इस कोने में रंगोली बनाना होता हैं शुभ, जानिए क्या आप सही जगह बना रहे हैं? appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/rangoli-has-to-be-made-in-this-corner-of-the-house-auspicious/
No comments:
Post a Comment