हमारे स्वास्थ्य के लिए हरी सब्जी जिसे हिन्दी में सहजन, सुरजन और मुनगा तो अंग्रेजी में ड्रमस्टिक के नाम से जाना जाता है गुणों से भरपूर है। सहजन का सेवन यौन क्षमता बढ़ाने में भी मदद करता है। पुरुषों में यह शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने और वीर्य को गाढ़ा करने में मददगार होता है। महिलाओं को यह माहवारी संबंधी परेशानियों के अलावा गर्भाशय की समस्याओं से भी बचाता है।
त्वचा रोग के लिए सहजन बेहद लाभप्रद है। इसकी कोमल पत्तियों और फूलों को भी सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जो आपको त्वचा की समस्याओं से दूर करता है। सहजन में विटामिन सी का स्तर उच्च होता है जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
इसका सेवन करते रहने से बवासीर और कब्जियत की समस्या नहीं होती। ज्यादा सर्दी होने पर भी सहजन का सेवन फायदेमंद होता है। इसे पानी में उबालकर उस पानी की भाप लेना बंद नाक को खोलता है और सीने की जकड़न को कम करने में मदद करता है। गर्भावस्था में इसका सेवन करते रहने से शिशु के जन्म के समय आने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है।
The post स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है सहजन की सब्जी appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/drumstick-vegetable-is-very-beneficial-for-health/
No comments:
Post a Comment