पाकिस्तान की पॉप सिंगर रबी पीरजादा अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से भारत को डराने का ड्रामा करने वाली बन चुकी है और इससे पहले उसने भारत को लेकर कई अजीबो—गरीब हतकतें कर चुकी है जिसके बाद एक बार फिर से नये ड्रामे के साथ ट्विटर पर नजर आई है।

पाकिस्तान पॉप सिंगर रबी पीरजादा ने इस बार अपने को एक फिदायीन बनाते हुए विस्फोटकों से भरी जैकेट पहन रखी है।पाकिस्तानी रबी पीरजादा विस्फोटकों से भरी जैकेट पहनकर एक फिदायीन जैसी नजर आ रही है।
रबी परिजादा ने अपनी इस तस्वीर को अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ धमकी भरी बातें लिखते हुए पीएम मोदी को हिटलर बताया है।जिसके बाद अब ट्विटर पर लोग पाकिस्तानी गायक रबी पीरजादा की ड्रेस पर मजाक बना रहे है और मीम्स बनाते हुए आनंद भी ले रहे है।
पाकिस्तानी गायक रबी परिजादा की इस पोस्ट पर भारत के एक यूजर ने लिखा है कि रबी खुद को कराची फैशन वीक के लिए तैयार कर रही है और एक अन्य यूजर ने लिखा है कि रबी कहीं दिवाली के मौके पर फट न जाए।
पाकिस्तानी गायाक रबी परिजादा अपने गानो से ज्यादा अपनी इन अजीबों—गरीब हरकतों से चर्चा में बनी रहती है।रबी परिजादा ने इससे पहले भी एक 50 सेकेंड का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था और इस वीडियो में रबी परिजादा ने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमला करने की धमकी देती हुई दिखाई दे रही है।लेकिन जब इस वीडियों को गौर से देखा तो वह सब नकली के और खिलौने थे।
The post पाकिस्तान की गायक रबी पीरजादा ने पीएम मोदी को लिया फिर निशाने पर, अब की बार बन गई फिदायीन appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/pakistan-singer-rabi-peerzada-took-pm-modi-again-on-target-now-the-bar-has-become-fidayeen/
No comments:
Post a Comment