पिछले साल हमने बजाज पल्सर NS200 Fi को एबीएस सिस्टम के साथ देखा था लेकिन इस बार 2020 मॉडल में आपको Bs6 एमिशन भी देखने को मिलेगा। डिज़ाइन को पहले से काफी स्टाइलिश और आकर्षक बनाया गया है जैसे सिल्वर फ्यूल टैंक पर काफी सुन्दर शेड्स डाले गए हैं और साथ ही फ्यूल टैंक पर Fi का बड़ा सा स्टीकर भी चिपकाया गया है जो देखने में काफी बढ़िया लगता है।
बजाज पल्सर के Fi मॉडल में आपको 199.5 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 23 बीएचपी की दमदार पावर को जेनेरेट करने के साथ इसके पहियों पर 18.3 एनम का टार्क जेनेरेट करता है।

इसके आलावा इसमें 6 स्पीड गियर्स दिए जायेंगे जिसके साथ यह बाइक 165 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप तक जा सकेगी। इतने सारे फीचर्स देने के बाद इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रूपये हो सकती है।
The post अब नए अंदाज में लॉन्च होगी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बजाज की ये बाइक, कीमत होगी 1.25 लाख appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/now-the-best-selling-bajaj-bike-in-india-will-be-launched-in-a-new-style-price-will-be-1-25-lakh/
No comments:
Post a Comment