भारत में पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस फोन का नाम रियलमी एक्स 50 प्रो 5जी है। इसे सोमवार से खरीद सकते हैं और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 5जी मॉडम, 90हर्ट्ज डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। बताते चलें कि स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दुनिया का सबसे तेज प्रोसेस है। वहीं, मंगलवार यानी आज एक अन्य 5जी फोन लॉन्च होगा, जिसका नाम आईक्यू 3 है, जो स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है।
रियलमी एक्स 50 प्रो 5जी को भारत में 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑनलाइन साइट से खरीदा जा सकेगा। यह कीमत इसके 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। कंपनी ने इसके 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी इसका 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी बेच रही है, जिसकी कीमत 44,999 रुपये है।
स्पेसिफिकेशंस और फीचर
रियलमी एक्स 50 प्रो 5जी में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है। यह भारत में इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने फोन में 6.44 इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी है। इसका रिफ्रेश रेट 90हर्ट्ज का है। फोन में पिल शेप्ट कटआउट है। इसके अलावा इसके फ्रंट में ड्यूल अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा है। फोन में कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। कंपनी ने फोन में 92 पर्सेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया है। इसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन है। रियलमी एक्स 50 प्रो में कंपनी ने फ्रंट में दो कैमरे दिए हैं। इसमें प्राइमरी सेंसर 32मेगापिक्सल का है। इसके अलावा दूसरा सेंसर 8मेगापिक्सल का है। कंपनी ने फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी है। स्मार्टफोन 65वाट सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। रियलमी एक्स एक्स50 प्रो में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 64मेगापिक्सल का है। फोन में 20एक्स जूम दिया गया है।
The post भारत का पहला 5जी फोन लॉन्च, इसमें है दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/indias-first-5g-phone-launched-it-has-worlds-fastest-processor/
No comments:
Post a Comment