Monday, February 3, 2020

एक्‍ने मार्क्‍स को दूर भगाने में बेहद ही फायदेमंद हैं ये 5 तरह की क्रीम

खूबसूरत चेहरा किसी को भी आकर्षित कर सकता है, लेकिन एक छोटा-सा पिंपल चेहरे की पूरी सुंदरता बिगाड़ देता है। जी हां एक्टन की समसया युवा वर्ग से लेकर हर उम्र के लोगों की एक बड़ी समसया बन गई हैं। यूं तो अक्‍सर एक्‍ने के निकलने की वजह हार्मोन्स का बदलाव होता है। लेकिन कई बार खान-पान में गड़बड़ी जैसी अन्य वजहों के कारण भी यह समासय होते हैं। एक्ने की समस्या से अधिकांश ऑयली स्किन वाले लोग बेहद परेशान रहते हैं। लेकिन यह एक्‍ने की समस्‍या सुंदरता को और ज्‍यादा बिगाड़ देते हैं, जब एक्‍ने मार्क्‍स छोड़ देते हैं।] इससे चेहरा और भी जियादा फीका लगने लगता है। कई बार हम इन मार्क्स को यह सोचकर अनदेखा कर देते हैं कि समय के साथ अपने आप ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता है। बाद में जब इस पर ध्यान जाता है, तो काफी देर हो चुकी होती है और इन दाग-धब्बों को हटाना चुनौती बन जाता है। ऐसे में आप चेहरे के दाग हटाने वाली मार्किट में मिलने वाली क्रीम का दबाव कर सकते हैं, लेकिन कई महिलाओं को समझ में नहीं आता है कि कौन सी क्रीम अच्छी है। इसलिए आज हम आपको एक्टन मार्क्‍स को दूर भगाने वाली कुछ लाभदायक क्रीम के बारे में बता रहे हैं।

रिचफिल एंटी-ब्लेमिश क्रीम

रिचफिल एंटी-ब्लमिश क्रीम मुंहासे, मुंहासों के मार्कर, डार्क सर्कल और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद हेल्प करता है। इसके अलावा, यह क्रीम त्वचा को साफ करने, त्वचा को निखारने, त्वचा को टोन करने और धब्बों या झाइयों को रोकने में भी मदद करता है। इसमें पैराफिन और हानिकारक रसायनल मौजूद नहीं है। इसमें नेचुरल गुण मौजूद होते हैं और इसके रेट भी काफी सही हैं। इसे आप आसानी से घर बैठे यहाँ से 140 रुपये में खरीद सकते हैं।

मुँहासे के निशान के लिए मेडर्मा स्किन केयर जेल

मुंहासे के निशान को हटाने के लिए मेडर्मा स्किन कैर जैल बहुत ही आकर्षक है। इससे प्रभावित आप एक्‍ने के निशान हटाने के साथ ही सर्जिकल निशान, जलन और शट्रेच मार्क्‍स को हटाने के लिए कर सकते हैं। यह आसानी से मार्करों को हटाता है। इसे आप आसानी से घर बैठे यहां से 450 रुपये में खरीद सकते हैं।

बायो विंटर ग्रीन स्पॉट सही करने वाली एंटी-एक्ने क्रीम

एक्टेन के कारण चेहरे पर होने वाले काले धब्बे हटाने वाली क्रीम की लिस्ट में बायो विंटर ग्रीन डिस्प्ले करेक्टिंग एंटी-एक्ने क्रीम भी शामिल है। इससे कील-मुंहासों के दाग को कम करने में हेल्प मिलती है। इस क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे त्वचा पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह मुन्हासों के कारण होने वाली सूजन को कम करने और मुंहासों के निशान को रोकने और त्वचा के पोर्स को निखारने में हेल्प करती है। साथ ही इसमें किसी तरह का कोई प्राज्वेटिव और केमिकल मौजूद नहीं है। साथ ही यह पिंपल के आकार को कम करने में हेल्नप करता है। इसे आप आसानी से घर बैठे यहां से 149 रुपये में खरीद सकते हैं।

जैव तेल

यह लगभग सभी का फेवरेट प्रोडक्ट है। इसे सेलेबिस के बाथरूम की अलमारियों में भी देखा जा सकता है। बायो-ऑयल एक हाइड्रेटिंग ऑयल है जो सेकंड में आपकी त्वचा में अवशोषित हो जाता है और गहरे मुंहासे के निशान को मिटाने के लिए जाना जाता है। यह शेट्रेच मार्क्‍स के निशान को हल्की करने में भी बहुत मददगार होता है। इसे आप आसानी से घर बैठे यहां से 350 रुपये में खरीद सकते हैं।

न्यूट्रोगेना रैपिड टोन रिपेयर डार्क स्पॉट करेक्टर

अगर आप चेहरे पर होने वाले एक्टन के दाग से परेशान हैं तो न्यूट्रोजेनापिड टोन रिपेयर डार्क शूट करेक्टर से अच्छेली क्रीम आपके लिए कोई और हो ही नहीं सकता है। इसे न्यूट्रोजेना के टॉप प्रोडक्ट में से एक माना गया है। इस क्रीम का दावा है कि इसका असर एक सप्ताह में दिखाई देने लगता है। इसमें विटामिन सी और रेटिनॉल मौजूद हैं, जो काले धब्बों को दूर करने में हेल्प करने के साथ ही त्वचा में निखार लाते हैं। इस क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें हयालुरोनिक एसिड, त्वचा को हाइड्रेट करने वाला तत्व मौजूद मौजूद है और यह तवेचा पर जल्दिदी असर दिखाती हैं। आप यहाँ से चाहते हैं।)

अगर आप भी एक्‍ने के मार्क्‍स से परेशान हैं तो इनमें से अपनी पसंद की कोई भी क्रीम आप अपने लिए कर सकते हैं।

The post एक्‍ने मार्क्‍स को दूर भगाने में बेहद ही फायदेमंद हैं ये 5 तरह की क्रीम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-5-types-of-creams-are-very-beneficial-in-eliminating-acne/

No comments:

Post a Comment