Sunday, February 2, 2020

प्रिन्टेड साड़ी इन ट्रेंड, आप भी पाएं इन साड़ियों से परफेक्ट लुक

प्रिन्टेड साड़ियों का जमाना ना तब पुराना था और ना ही आज पुराना है। य​ह साड़ियां पहनने के बाद परफेक्ट लुक तो देती ही हैं। साथ ही यह काफी लाइट वेट होती हैं जिन्हें पहनना काफी आसान होता है। खास बात यह है कि आजकल फैशन स्लेब्स एक्ट्रेसेस भी आजकल इस तरह की साड़ियों को पहनकर खुद को स्टाइलिश लुक दे रही हैं। चलिए आज हम आपको बतातें हैं किस तरह आप प्रिन्टेड साड़ियों के साथ परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

पोल्का डॉट्स इन ट्रेंड- हालांकि कुछ समय पहले ही पोल्का डोट्स का ट्रेंड आया था लेकिन यह ट्रेंड एक बार फिर से लौटकर आया है। आप इस तरह की साड़ियों के साथ लॉंग स्लिव्स ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो इस तरह की साड़ियों को पार्टी फंक्शन के साथ ही कैजुअली भी वियर कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट इन ट्रेंड- यदि आप किसी कैजुअल गैट टूगेदर के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में आप फ्लोरल प्रिट की साड़ी पहन सकते हैं। इस तरह की साड़ी हाल ही में प्रियंका चौपड़ा ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्लिव लैस ब्लाउल के साथ वियर की थी।

रफल फ्लोरल प्रिंट इन ​ट्रेंड- यदि आप किसी सामाजिक शादी समारोह या फंक्शन में जा रहें हैं तो रफल फ्लोरल प्रिंट साड़ी वियर कर सकती हैं । क्योंकि देखने में ब​हुत ही खूबसूरत लगती हैं। साथ ही आप इसमें अट्रेक्टिव लुक भी पाती हैं।

The post प्रिन्टेड साड़ी इन ट्रेंड, आप भी पाएं इन साड़ियों से परफेक्ट लुक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/printed-sarees-in-trend-you-can-also-get-the-perfect-look-with-these-sarees/

No comments:

Post a Comment