हर एक्ट्रेस का अपना एक अलग अंदाज होता है और इसलिए एक ही आउटफिट व स्टाइल को हर एक्ट्रेस अपने अंदाज में कैरी करती है। फिर चाहे बात इंडियन लुक साड़ी की हो या फिर वेस्टर्न वियर गाउन की। एक ही तरह का आउटफिट को पहनने का अंदाज हर एक्ट्रेस का काफी अलग होता है। आज हम आपको ब्लैक गाउन के अलग-अलग एक्ट्रेस के लुक्स के बारे में बता रहे हैं। यहां हर अदाकारा का अंदाज दूसरे से जुदा है।
ब्लैक कलर एक बेहद वर्सेटाइल कलर माना जाता है। इसकी खासियत यह है कि यह कलर किसी भी बॉडी टाइप की महिला पर अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, इस कलर को आप कई तरह से कैरी कर सकती हैं। अगर आप भी पार्टी में ब्लैक कलर पहनने का मन बना रही हैं तो ब्लैक गाउन पहनना अच्छा आईडिया हो सकता है। लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरह का गाउन कैरी करें तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इतना ही नहीं, आप साथ ही कमेंट करके यह भी बताएं कि आपको इनमें से किस एक्ट्रेस का लुक सबसे अच्छा लगा-
सुरवीन चावला
सुरवीन चावला ने ब्लैक गाउन को बेहद ही एलीगेंस व ग्रेसफुली तरीके से कैरी किया है। इस लुक में सुरवीन ने तन्मयकुंज ब्रांड का ब्लैक गाउन पहना है। इस फिश कट गाउन के स्लीव्स को ऑफ शोल्डर लुक दिया गया है। इतना ही नहीं, सुरवीन चावला के इस गाउन का स्लीव्स पफ लुक होने के कारण काफी अच्छा लग रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सुरवीन ने खन्नाजवेल्लर्सकज चोकर और ईयररिंग व अनमोलजेवेलर्स ब्रांड के रिंग पहने हैं।
फातिमा शेख
दबंग गर्ल फातिमा शेख ने ब्लैक गाउन को सिंपल लेकिन ब्यूटीफुली तरीके से टीमअप किया है। इस लुक में फातिमा ने ब्लैक गाउन कैरी किया है, जिसे ऑफ शोल्डर लुक दिया गया है। वहीं गाउन को स्टाइलिश दिखाने के लिए थाई स्लिट लुक दिया है और साइड में बो लुक है। इस लुक में फातिमा ने मेकअप को नेचुरल रखा है और हेयर्स को ओपन लाइट वेव्स लुक दिया है।
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला ने ब्लैक गाउन को बेहद ही बोल्ड अंदाज में पहना है। इस लुक में अल्बिनाडाइऑफिशियल ब्रांड का ब्लैक गाउन पहना जाता है। जिसे ट्यूब स्टाइल लुक दिया गया है। उर्वशी के ब्लैक गाउन को वन साइड ओपन रख दिया गया है और दूसरी तरफ से इसे लॉग रखा गया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उर्वशी ने anmoljewellers x @darshanaasanjanaajewellers x @danarebecca x @vblitz दूरसंचार x @lmsthebrand ब्रांड की एसेसरीज़ और louboutinworld ब्रांड की हील्स टीमअप की है। मेकअप को उर्वशी ने लाइट रखा है और हेयर्स में बन लुक बनाया है।
प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार नहीं बल्कि कई बार ब्लैक गाउन लुक में नजर आ चुकी हैं। यहां तक कि आस्कर्स में भी उन्होंने ब्लैक गाउन पहना था। वैसे अगर आप प्रियंका चोपडा के लुक को कैरी करना चाहती हैं तो उनका यह ब्लैक गाउन लुक आप ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में प्रियंका ने jonathansimkhai ब्रांड का प्रिंटेड ब्लैक गाउन पहना है। इन गाउन की नेकलाइन को डीप रखा है और नेक पर बो लुक है। वहीं थाई स्लिट लुक गाउन को ट्रेंडी बना रहा है। साथ ही गाउन में बिग बेल्ट को भी शामिल किया गया है। मेकअप को प्रियंका ने काफी सटल रखा है और हेयर्स में बन लुक बनाया है। आप भी इन सभी अदाकाराओं के लुक को देखकर जरूर बताएं कि आपको कौन सा लुक अच्छा लगा।
The post इनमें से किस एक्ट्रेस का ब्लैक गाउन लुक आया आपको ज्यादा पसंद appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/which-of-these-actresss-black-gown-look-you-liked-more/
No comments:
Post a Comment