काजोल ट्रडिशनल लुक को भी कैरी कर वह इतनी सुंदर नजर आती हैं कि देखने वाले उन्हें बस देखते ही रह जाते हैं. इस ऐक्ट्रेस ने इस बार जब लेमन ग्रीन कलर की साड़ी पहन अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं तो फैन्स तो उन्हें जैसे एक बार फिर दिल दे बैठे. काजोल ने फेमस फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के यड्डद्बड्ड कलेक्शन की साड़ी पहनी थी. यह 100 फीसदी प्योर सिल्क से बनाई गई थी. इस लाइम ग्रीन कलर की साड़ी पर बनारसी प्रिंट किया गया था. साथ ही में इस पर ट्रडिशनल गोटा पट्टी वर्क भी किया गया था, जिससे साड़ी और पल्ले को और भी ज्यादा रिच लुक मिल रहा था. यह साड़ी हाथों से बनाई गई थी, यानी इस पर किया गया पूरा वर्क हैंड मेड था.
The post बनारसी सिल्क साड़ी में दिखीं काजोल appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/kajol-seen-in-banarasi-silk-saree/
No comments:
Post a Comment