सर्दियों में ठंडी हवाओं के असर से तेज ठंडक महसूस होती है। ऐसे मौसम में बहुत सी महिलाएं खुद को रिलैक्स करने के लिए गर्म पानी से नहाना पसंद करती हैं। गर्म पानी त्वचा को तो नुकसान पहुंचाता ही है। यह बालों के लिए भी अच्छा नहीं है। गर्म पानी सुबह-सुबह ठंडक लगने के दौरान काफी आराम देता है, लेकिन यह पानी आपके बालों की चमक छीन लेता है। गर्म पानी बालों को रूखा और बेजान बना सकता है। अगर आप अपनी थकान मिटाने के लिए यहा ठंडक से बचने के लिए गर्म पानी से नहाना पसंद करती हैं तो आपको इस बारे में ध्यान देने की जरूरत है।
बढ़ जाती है हेयर फॉल की समस्या

गर्म पानी बालों की कुदरती नमी को छीन लेता है और बालों को कमजोर बना देता है। इससे बाल जड़ों से आसानी से टूटने लगते हैं। गर्म पानी से स्कैल्प के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे थोड़ा सा भी दबाव पड़ने पर बाल आसानी से टूटते हैं।
अगर आप रोजाना गर्म पानी से नहाती हैं तो आपके बालों इससे काफी ज्यादा खराब हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आप रोजाना गर्म पानी से ना नहाएं और कभी नहाएं तो अपने बालों को शावर कैप से ढंक लें। इससे आप बालों को गर्म पानी से पहुंचने वाले नुकसान से बचा सकती हैं।
बालों का प्रोटीन हो जाता है खत्म
गर्म पानी बालों को पोषण देने वाले बहुत से कुदरती तत्वों को नष्ट कर देता है। प्रोटीन बालों के हेल्दी रहने के लिए काफी जरूरी है, लेकिन गर्म पानी के इस्तेमाल से प्रोटीन के जलने का खतरा रहता है। प्रोटीन के जलने से बाल बहुत ज्यादा रूखे और उलझे हुए नजर आते हैं। अगर आप बालों को अच्छा रखने के लिए कई तरह के हेयर पैक बालों में लगाती हैं तो उसका फायदा बालों को नहीं मिल पाता, क्योंकि गर्म पानी से हेयर वॉश करने से बालों को मिलने वाला सारा कुदरती पोषण खत्म हो जाता है।
कंडीशनर का फायदा नहीं मिल पाता
गर्म पानी से नहाने पर स्कैप्ल की नमी चली जाती है, जिससे ज्यादा ड्राईनेस फील होती है। अगर आप हेयर कंडिशनर का इस्तेमाल करती हैं, तो इसका भी आपको कोई फायदा नहीं मिल पाता। दरअसल आप बालों में कंडिशनर लगाने के बाद जब उसे गर्म पानी से धोती हैं तो उसका असर पूरी तरह से खत्म हो जाता है और बाल सॉफ्ट नहीं हो पाते।
बढ़ सकती है प्रॉब्लम
गर्म पानी से नहाने पर आपकी स्किन और स्कैल्प दोनों में इरिटेशन फील हो सकती है और इरिटेशन की समस्या भी हो सकती है। इसीलिए बालों की सेहत बनाए रखने के लिए गर्म पानी से ना नहाएं तो अच्छा है। अगर आपको ठंडा महसूस हो तो आप हल्के गुनगुने पानी से नहा सकती हैं। इससे बालों को नुकसान नहीं पहुंचता।
डेंड्रफ बढ़ने की आशंका
गर्म पानी से नहाने से स्कैल्प की कुदरती नमी छिन जाती है, जिससे स्कैल्प ड्राई हो सकती है और ड्रेंड्रफ की समस्या हो सकती है। अगर आप ड्रेंड्रफ की समस्या से जूझ रही हैं तो बालों को गर्म पानी से धोना अवॉइड करें। अगर आप हेयर केयर और ब्यूटी से जुड़े आर्टिकल्स पढ़ने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको बालों को मजबूत और घना बनाने के साथ मेकअप से जुड़े आसान टिप्स जानने को मिलते हैं।
The post गर्म पानी से बढ़ सकती है हेयर फॉल, डेंड्रफ और रूखे बालों की समस्या, जानिए कैसे appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/hot-water-can-increase-hair-fall-dendruff-and-dry-hair-problem-know-how/
No comments:
Post a Comment