Sunday, February 23, 2020

ग्लोइंग और शार्प लुक के लिए हाइलाइटर का किया जाता है इस्तेमाल, जानें अप्लाई करने का सही तरीका

महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता हैं। हर लड़की ग्लोइंग स्किन और शार्प लुक पाने के लिए फेस मास्क और सीरम तक का प्रयोग करती हैं। कई महिलाएं जिन्हें मेकअप करना पसंद है लेकिन मेकअप प्रोडक्ट की सही जानकारी ना होने की वजह से वह मेकअप नहीं कर पाती हैं।

वहीं बिजी लाइफस्टाइल के चलते भी कई महिलाएं मेकअप नहीं कर पाती हैं। अगर आपको भी मेकअप करना नहीं आता है, लेकिन आप मकेअप करना चाहती हैं। तो हमारा ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता हैं। हम इस आर्टिकल में मेकअप प्रडोक्ट हाइलाइट के बारें में बताएंगे कि कैसे एक हाइलाइट खूबसूरत दिखने में आपकी मदद कर सकता हैं।

एक हाइलाइट को कई तरह से यूज किया जा सकता है। हाइलाइट को हमेशा स्किन टोन के हिसाब से लेना चाहिए। चलिए जानते हैं ग्लोइंग स्किन और शार्प लुक के हाइलाइट का कैसे इस्तेमाल करना हैं।

हाइलाइटर क्यों लगाना चाहिए

हाइलाइटर का इस्तेमाल ग्लोइंग स्किन और शार्प लुक के लिए किया जाता हैं। हाइलाइटर का प्रयोग नाक, गला, होंठ और गालों पर किया जाता हैं। जिससे फेस पर काफी ग्लो हो सकें। साथ हाइलाइटर से फेस के फीचर में चेंज आ जाता है। हाइलाइट को ब्रश और स्ंपच की मदद से लगाया जाता हैं।

 

कितने टाइप के होते हैं हाइलाइटर

हाइलाइटर दो प्रकार के होते हैं। क्रीम बेस्ट हाइलाइटर तो दूसरा पाउडर हाइलाइट होता है। अगर आपकी स्किन काफी ऑयली है तो आपको पाउडर हाइलाइट का यूज करना चाहिए। वहीं ड्राई स्किन वालों के लिए क्रीम बेस्ट हाइलाइटर होगा बेस्ट।

 

चेहरे पर कहां हाइलाइटर लगाना चाहिए

हाइलाइटर लगाना एक आर्ट है। ऐसे में हाइलाइटर लगाने का कोई शॉर्टकट नहीं है। हाइलाइटर को हमेशा फेस के उस हिस्से में लगाना चाहिए जहां आप ग्लो चाहती हैं। जैसे चीकबोन्स पर, नाक पर , गाल पर और ब्रो बोन पर हाइलाइट लगाना चाहिए

 

कब करें हाइलाइटर का इस्तेमाल

हाइलाइट को हमेशा मेकअप के आखिरी में करना चाहिए। फेस पर कंसीलर और फाउंडेशन लगाने के बाद हमेशा हाइलाइटर लगाना चाहिए। जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाए।

 

ओवर हाइलाइट ना लगाएं

हाइलाइटर लगाते समय ध्यान दें कि आप हाइलाइट ओवर ना लगा लें, इससे आपको पूरा मेकअप हटाना पड़ सकता है। क्योंकि जरुरत से ज्यादा हाइलाइटर लुक को खराब कर देता हैं। ऐसे में हाइलाइटर को थोड़ा थोड़ा करके लगाना चाहिए।

 

हाइलाइटर का सही शेड

हाइलाइटर हमेशा स्किन टोन के अनुसार ही लेना चाहिए। क्योंकि गलत शेड हाइलाइटर से अपका कॉम्प्लेक्शन बेजान लग सकता है। गौरे लोगों को पर्ली या शीन वाला हाईलाइट लगाना चाहिए। वहीं टैंड स्किन वाले लोगों को पीच या गोल्ड हाइलाइटर लगाना चाहिए. इससे आपको नेचुरल ग्लो लुक मिलेगा।

 

The post ग्लोइंग और शार्प लुक के लिए हाइलाइटर का किया जाता है इस्तेमाल, जानें अप्लाई करने का सही तरीका appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/highlighter-is-used-for-glowing-and-sharp-look-know-the-right-way-to-apply/

No comments:

Post a Comment