हिंदू धर्म में सभी जीव, जंतुओं और वनस्पतियों को महत्व दिया गया हैं यही कारण हैं कि किसी ना किसी रूप में नहीं, पहाड़ जीव जन्तु और वनस्पतियों को धार्मिक आस्थाओं के साथ जोड़ा जाता हैं जिससे अधिकतर लोग इन्हें अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानें। हिंदू धर्म के सिद्धांतों में पीपल के पेड़ को सर्वोत्तम माना जाता हैं। पीपल को दैवीय पेड़ के रूप में माना गया हैं पीपल की पूजा की जाती हैं तो आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं
हिंदू धर्म के पद्मपुराण में पीपल के पेड़ को भगवान श्री हरि का रुप माना गया हैं इसी के चलते धर्म के क्षेत्र में पीपल के पेड़ को दैवीय पेड़ के रूप में मान्यता प्राप्त हैं और सभी विधि विधानों के साथ इसकी पूजा की जाती हैं इस धर्म में अनेक अवसरों पर पीपल के पेड़ की पूजा का विधान होता हैं और मान्यता यह भी हैं कि सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ में भगवान श्री हरि विष्णु औरदेवी मां लक्ष्मी का वास होता हैं स्कंद पुराण के मुताबिक पीपल के मूल में श्री हरि विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तो में हरि आदि देव बसे हैं। ऐसे में पीपल पेड़ की पूजा करने से सभी देव प्रसन्न हो जाते हैं पीपल में पितरों का निवास भी होता हैं इससे सब तीर्थो का निवास होता हैं। इसलिए अधिकतर संस्कारा इसके नीचे कराए जाते हैं। वही ज्योतिष अनुसार किसी जातक की शनि साढ़ेसाती चल रही हो तो ऐसे वक्त में हर शनिवार को पीपल के पेड़ में जल अर्पित करके इसके सात चक्कर लगाने से लाभ प्राप्त होता हैं।
The post पूजा पाठ: क्यों खास है पीपल का वृक्ष, जानिए वजह appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/puja-recitation-why-peepal-tree-is-special-know-the-reason/
No comments:
Post a Comment